रेसलर और बीजेपी नेता बबीता फोगाट (Babita Phogat) का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बबीता कुछ महिला पुलिसकर्मियों के साथ खाना बनाते हुए नजर आ रही हैं। बबीता फोगाट लॉकडाउन के बीच गरीबों के लिए बनाए जा रहे खाने में सहयोग कर रही हैं। इसका वीडियो बबीता ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
बबीता फोगाट ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है “आज पुलिस थाने में महिला पुलिसकर्मी बहनों के साथ मिलकर खाना बनाने में और जरूरतमंद लोगों में बांटने मैं उनका सहयोग किया। गर्मी में भी जिस उत्साह के साथ मेरी बहन दिन-रात जरूरतमंदों की सेवा में जुटी हैं। मेरे पास इन बहनों का धन्यवाद करने के लिए शब्द नहीं हैं। बहनों को सेल्यूट करती हूं।”
हाल ही में बबीता फोगाट तब्लीगी जमात पर किये ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गई थीं। कोरोनावायरस (Coronavirus) और तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) को लेकर बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने एक ट्वीट किया था। बबीता के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई। बबीता के इस ट्वीट से कई लोग भड़क गए तो बहुत से उनके समर्थन में भी आए। वहीँ ट्विटर ने इस ट्वीट को लेकर बबीता का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया।
बबीता फोगाट ने दिल्ली में कोरोना वायरस फैलने की वजह तबलीगी जमात को ठहराया था। जिसके बाद उन्हें ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया गया। वहीं इसके बाद बबीता फोगाट (Babita Phogat Twitter) ने एक वीडियो के माध्यम से ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि वह धमकी देने वालों से डरती नहीं हैं, वह कोई जायरा वसीम नहीं हैं, जो डर कर घर बैठ जाएंगी।
कपिल देव हुए गंजे तो अनुपम खेर ने ली चुटकी, कहा- गंजों की महफिल में आपका…