PM नरेंद्र मोदी को मिला दंगल गर्ल का साथ, बबीता फोगाट और महावीर फोगाट ने थमा बीजेपी का हाथ

बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने आज बीजेपी ज्वॉइन कर लिया है। ये वहीं, बगीता फोगाट जिनपर और उनकी बहन गीता फोगाट की लाइफ पर फिल्म दंगल बनी थी। सिर्फ बबीता ही नहीं, उनके पिता महावीर फोगाट (Mahavir Phogat) ने भी इस पार्टी का दामन थाम लिया है।

बबीता फोगाट और महावीर फोगाट (फोटो:ट्विटर)

आए दिन आपको किसी ना किसी सेलिब्रिटी का राजनैतिक पार्टियों में शामिल होने की खबर सुनने मिल जाएगी। कुछ वक्त पहले सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने बीजेपी (BJP) ज्वॉइन किया था। अब हरियाणी की रेसलर बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने आज बीजेपी ज्वॉइन कर लिया है। ये वहीं, बगीता फोगाट हैं जिनपर और उनकी बहन गीता फोगाट की लाइफ पर फिल्म दंगल बनी थी। लेकिन सिर्फ बबीता ही नहीं, उनके पिता महावीर फोगाट (Mahavir Phogat) ने भी अपनी पार्टी बदलकर बीजेपी का हाथ थाम लिया है।

इस मौके पर बबीता फोगाट (Babita Phogat Joins BJP) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के तारीफ के पुल बांधते हुए कहा, ‘आज से नहीं, बल्कि जबसे वो प्रधानमंत्री बने हैं मैं उनके काम से प्रभावित रही हूं।’ इसके साथ ही बबीता ने पार्टी में शामिल करने के लिए बीजेपी लीडर का शुक्रिया अदा किया। वहीं, महावीर फोगाट ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने आर्टिकल 370 हटाकर काफी बड़ा काम किया है।

इसके साथ ही महावीर फोगाट ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) की भी तारीफ की। आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले बबीता ने हरियाणा सरकार को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा था कि इतने मेडल्स लाने के बाद भी सरकार ने उन्हें सब-इंस्पेक्टर से डीएसपी नहीं बनाया। इस वजह से बबीता ने अपनी सर्विस से रिजाइन दे दिया था।

गौरतलब हो कि महावीर फोगाट ने लोकसभा चुनाव 2019 के पहले जननायक जनता पार्टी ज्वॉइन किया था। इस पार्टी के फाउंडर पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला के बेटे अजय चौटाला हैं। महावीर को इस पार्टी के स्पोर्ट्स सेल का चीफ थे, बावजूद इसके उन्हें टिकट नहीं मिला था। बताते चलें कि महावीर फोगाट द्रोणाचार्य अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं। वहीं, बबीता की बहन गीता फोगाट 2012 में वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप और 2014 और 2018 में कॉमनवेल्थ गेम जीत चुकी हैं।

बेयर ग्रिल्स ने बाघ को मारने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को दिया भाला, मिला शानदार जवाब…

वीडियो में देखिए नरेंद्र मोदी की लाइफस्टाइल और नेट वर्थ….

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।