लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे (Lok Sabha elections 2019 Result) कुछ देर में आने शुरू हो जाएंगे। शुरूआती रुझानों में बीजेपी नीत एनडीए एक बार फिर इतिहास दोहराने की ओर आगे बढ़ रहा है। पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। 42 लोकसभा सीटों वाले इस राज्य में 22 सीटों पर टीएमसी, 19 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है। यहां की हॉट सीट आसनसोल पर बीजेपी के बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी की मुनमुन सेन को हराकर शानदार जीत दर्ज की।
बाबुल सुप्रियो ने 139104 वोटों से टीएमसी की मुनमुन सेन को मात दी। केंद्रीय मंत्री की जीत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता केंद्रीय मंत्री को जीत की बधाई दे रहे हैं। बताते चलें कि पश्चिम बंगाल की अन्य सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। इस समय टीएमसी 22 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है।
कुछ देर पहले सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘सभी विजेताओं को बधाई, लेकिन सभी हारने वाले हारे नहीं हैं। हमें इसकी पूरी समीक्षा करनी होगी और फिर हम अपने विचार आपके समक्ष रखेंगे। काउंटिंग पूरी होने दीजिए और वीवीपैट से मिलान होने दीजिए।’ बताते चलें कि ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर सीट पर करीब 50 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
देखिए सीएम ममता बनर्जी का ट्वीट…
देखिए न्यूज एजेंसी ANI का ट्वीट…
बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद ने देश की नई सरकार से की यह मांग
एक्सपोज़ हुए बॉलीवुड सितारे, देखिए वीडियो…