Bandra: अफवा फ़ैलाने वाले विनय दुबे गिरफ्तार, कामगारों की जिंदगी क्यों खेल गया है शख्स?

Bandra Protest Update: बांद्रा स्टेशन (Bandra Station) पर कल यानी 14 अप्रैल शाम को हज़ारों की तादात पर भीड़ जमा हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी की लंबी ट्रैन यात्रा कुछ समय के लिए शुरू की गई है। ऐसे में जिन्हें अपने घर जाना है वह लोग जा सकते है।

Vinay Dubey

Bandra Protest Update: बांद्रा स्टेशन (Bandra Station) पर कल यानी 14 अप्रैल शाम को हज़ारों की तादात पर भीड़ जमा हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी की लंबी ट्रैन यात्रा कुछ समय के लिए शुरू की गई है। ऐसे में जिन्हें अपने घर जाना है वह लोग जा सकते है। इस दौरान लोगों का तादात अचानक बांद्रा स्टेशन पर आ गया, जब की बांद्रा टर्मिनस (Bandra Terminus) से केवल 1 या 2 उत्तर प्रदेश या बिहार जाती है, बाकी सारी ट्रैन छत्रपति शिवजी महाराज टर्मिनस या कुर्ला टर्मिनस से जाती है। ऐसे में सवाल उठता हैं कि बिना सामान के, बिना अपने परिवार के यह लोग कौन से गांव जाने के लिए निकले थे?

विनय दुबे ने सोशल मीडिया के जरिये फैलाई अफवा
रिपोर्ट के मुताबिक एक शक्श जिनका नाम विनय दुबे है, उन्होंने फेसबुक एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें लिखा था ‘ऐतिहासिक मजदूर आंदोलन शुरू, चलो अपने घर, अपने परिवार के बीच’। जिसने यह विडियो अपलोड किया, बाद में उसने डिलीट भी कर दिया। यह वीडियो कुछ समय में ही वायरल होने लगा था। वह वीडियो देख लोग बांन्द्र स्टेशन पर भीड़ जमा हो गए थे। इस भीड़ को जुटाने के पीछे अफवाह फैलाने वाले विनय दुबे को मंगलवार रात नवी मुंबई में ऐरोली से गिरफ्तार कर लिया है। विनय पर ऐपिडेमिक डिसीज ऐक्ट की धारा 3 और आईपीसी की धारा 117, 153 ए, 188, 269, 270, 505 (2) के तहत कार्रवाई की गई है। विनय दुबे को बुधवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

विनय दुबे ने दी थीं धमकी
बता दें, विनय ने महाराष्ट्र सरकार से मांग की थी कि वह प्रवासी कामगारों के लौटने का इंतजाम करे, जो कोरोनावायरस के कारण जारी लॉकडाउन में फंसे हुए हैं। वह वीडियो में कहता है कि प्रवासी कामगार अपने पैतृक गांव जाना चाहते हैं। इसी के साथ ट्वीट करते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अगर प्रवासी कामगारों के उनके पैतृक गांव जाने के लिए 18 अप्रैल तक ट्रेन की व्यवस्था नहीं की गई तो एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

कोरोना वायरस अब तक के इतने बड़े आकड़े
कोरोना वायरस का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 2334 मरीज सामने आए, उसमें 160 लोगों की मौत हो गई है। वहीँ भारत में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 11,000 पार कर गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 11,439 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस से अब तक 377 लोगों की मौत हो चुकी है।