Bank Holidays List In October 2019: इस महीने पूरे 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, नोट कर लीजिए सभी तारीखें

इस महीने बैंक (Bank Holidays in October 2019) से जुड़े अपने सारे काम तय वक्त में निपटा लें। दरअसल अक्टूबर में त्योहारों की छुट्टियों सहित बैंक 11 दिन के लिए बंद रहेंगे। सभी तारीखें नोट कर लीजिए।

त्योहारों का महीना अक्टूबर शुरू हो चुका है। इस साल अक्टूबर में सबसे ज्यादा त्योहार हैं। नवमी, दशहरा (Dussehra 2019), दिवाली (Diwali 2019), गोवर्धन पूजा, भाई दूज सहित कई त्योहार इसी महीने में हैं। जाहिर सी बात है अगर त्योहार हैं, तो छुट्टियां भी होंगी। प्राइवेट और सरकारी संस्थानों सहित बैंकों (Bank Holidays in October ) की भी छुट्टियां रहेंगी। अगर आपके बैंक से जुड़े कुछ काम पेंडिंग हैं, तो तय वक्त पर इन्हें पूरा करवा लें क्योंकि इस महीने पूरे 11 दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की गाइडलाइन के अनुसार, सरकारी, प्राइवेट, फॉरेन और को-ऑपरेटिव बैंक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी बंद रहेंगे। इस महीने 2 तारीख से लेकर 29 अक्टूबर तक बैंक कुल 11 दिन बंद रहेंगे। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी हो चुकी है।

अक्टूबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए पूरी लिस्ट…

इसके बाद अब बैंक 6 अक्टूबर (रविवार) को बंद रहेंगे। रविवार के बाद अगली छुट्टी नवमी और दशहरा यानी 7 और 8 अक्टूबर की है। 12 अक्टूबर को सेकेंड सैटरडे है, यानी बैंक बंद रहेंगे। 13 अक्टूबर को रविवार है। इसके बाद अगली छुट्टी 20 अक्टूबर यानी रविवार को होगी।

दिवाली के समय 4 दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक

26 अक्टूबर को चौथा शनिवार है यानी बैंक इस दिन भी बंद रहेंगे और इसके बाद 27 अक्टूबर को दिवाली, 28 को गोवर्धन पूजा और 29 को भाईदूज की छुट्टी है। यानी चार दिन (26, 27, 28 और 29 अक्टूबर) लगातार बैंक बंद रहेंगे।

ATM के बाहर लग सकती हैं लंबी कतारें

चार दिन लगातार छुट्टी होने से एटीएम के बाहर लंबी कतारें देखने को मिल सकती हैं। दरअसल बैंक बंद होने से कैश रिफिलिंग में भी काफी समस्याएं आती हैं। कैश की कमी की समस्या से जूझना ना पड़े, इसके लिए आप पहले से ही पर्याप्त रकम का बंदोबस्त और अपने सभी जरूरी काम समय पर निपटा लें।

Dussehra 2019 Date: जानिए विजयदशमी का शुभ मुहूर्त और महत्व, इसलिए खाई जाती है दशहरा पर जलेबी

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।