Basant Panchami 2020: आज और कल है बसंत पंचमी, इस शुभ मुहूर्त पर कीजिए माँ सरस्वती की पूजा

Basant Panchami Kab Hai, Basant Panchami 2020 Date: बसंत पंचमी पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस ख़ास दिन विद्या की देवी माँ सरस्वती जी की पूजा और आराधना की जाती है। बसंत पंचमी प्रत्येक वर्ष हिंदू पंचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाई जाती है।

माँ सरस्वती की तस्वीर

Vasant Panchami 2020 Date: बसंत पंचमी पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस ख़ास दिन विद्या की देवी माँ सरस्वती जी की पूजा और आराधना की जाती है। बसंत पंचमी प्रत्येक वर्ष हिंदू पंचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाई जाती है। इस वर्ष बसंत पंचमी आज और कल मनाई जाएगी।  30 जनवरी को पूजन की दृष्टि से ज्यादा अच्छा योग है।

बसंत पंचमी 2020 कब है (Basant Panchami 2020 Date and Time)

माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी इस साल दो दिन पड़ रही है। इस हिसाब से बसंत पंचमी आज 29 और कल  30 जनवरी 2020 को मनाई जाएगी। भक्त इन दोनों ही दिन माँ सरस्वती जी की पूजा-आराधना कर सकते हैं।

माँ सरस्वती की तस्वीर

बसंत पंचमी 2020 शुभ मुहूर्त (Basant Panchami Saraswati Puja Shubh Muhurat 2020)

बसंत पंचमी पर पूरा दिन शुभ होता है। इस दिन मां सरस्वती के साथ-साथ भगवान विष्णु की भी पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के मुताबिक इस बार बसंत पंचमी बुधवार 29 जनवरी को सुबह 10: 45 बजे से शुरू होगी और गुरुवार अगले दिन यानी 30 जनवरी 2020 दोपहर 1:15 बजे तक रहेगी। वहीं कुछ ज्योतिष के मुताबिक 29 जनवरी को ही बसंत पंचमी का दिन पूजा की दृष्टि से ज्यादा शुभ रहेगा।

Basant Panchami 2020:बसंत पंचमी पर आज करें सरस्वती जी को इन मंत्रों के जप से खुश, मिलेगी सिद्धी

बसंत पंचमी का महत्व (Importance of Basant Panchami Puja)

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी का विशेष महत्व है। इस दिन मां सरस्वती की ख़ास पूजा, आराधना की जाती है। इस दिन स्कूल और कॉलेज में भी माँ सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन पीले वस्त्र पहनने और दान करने का काफी महत्व है। सरस्वती जी को बुद्धि यानी ज्ञान की देवी माना जाता है। घर और मंदिर से लेकर स्कूल और कॉलेजों में बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

Basant Panchami 2020: बसंत पंचमी के त्यौहार पर इन मैसेज से दें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई

इस दिन लेखक, कलाकार और विद्वान आदि लोग इस दिन अपनी कलम और ग्रंथों की पूजा भी करते हैं। लोग मां की आराधना कर ज्ञान की पूजा करते हैं। बसंत पंचमी के दिन सरस्वती देवी के साथ-साथ विष्णु जी की आराधना भी की जाती है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.