#MeToo: BCCI CEO राहुल जौहरी पर यौन शोषण का आरोप, नौकरी का झांसा देकर ले गए थे घर

बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी (Rahul Johri) पर एक महिला पत्रकार ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला पत्रकार ने सोशल मीडिया पर राहुल जौहरी के बारे में लिखा।

#MeToo आंदोलन ने अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी (Rahul Johri) पर एक महिला पत्रकार ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस खबर के आते ही देश में हलचल पैदा हो गई है। राहुल जौहरी पर नौकरी का झांसा देने व घर पर ले जाकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। महिला पत्रकार ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में लिखा है। हालांकि अभी इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

जानकारी के मुताबिक, हरनिद्ध कौर ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘जब राहुल डिस्कवरी चैनल के अधिकारी थे तो उस वक्त हम दोनों की मुलाकात हुई। वह मुझे अक्सर कॉफी पर मिलने के लिए बुलाया करते थे। और मैं मना नहीं कर पाती। जब कॉफी के बहाने बात आगे बढ़ी तो। वह मुझे नौकरी का ऑफर दिए। इसी बहाने वह मुझे कहीं बुलाकर ले गए। उनका कहना था कि ये उसके सिलेक्शन का अंतिम चरण है। लेकिन उस दिन जो हुआ उसे आज तक भूल नहीं पाई हूं। उस दिन से घटना के बोझ तले दबी हूं। हालांकि उसके लिए मैं खुद को भी जिम्मेदार मानती हूं।’

घर पर जाने के बाद
आगे हरनिद्ध बताती हैं, ‘वह नौकरी के लिए उस जगह पर चली गईं। वहां पर कुछे देर बात हुई। इसके बाद राहुल ने मुझे घर चलने को कहा। जब घर पहुंची तो वह जेब से चाभी निकालने लगे। ये देखकर मैंने पूछा कि उन्होंने अपनी पत्नी को मेरे बारे में नहीं बताया क्या? हालांकि पत्नी के ना होने की बात मुझे पता नहीं थी। फिर जो…’ यहां पर हरनिद्ध बताती हैं कि वह उनके पत्नी को जानती हैं। वह सोशल वर्कर हैं। इसलिए कई बार मुलाकात भी हो चुकी हैं। खबर लिखने तक राहुल जौहरी की ओर से कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया था। इस मामले को लेकर जांच पड़ताल होने के बाद सच्चाई का पता लग पाएगा।

ये क्रिकेटर भी फंसे
इस अभियान के चलते क्रिकेटर भी अब फंसते नजर आ रहे हैं। इससे पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा और गेंदबाज लसिथ मलिंगा पर यौन शोषण और दुष्कर्म के आरोप लगे हैं। लसिथ मलिंगा पर पर भारतीय सिंगर ने आरोप लगाया है। बॉलीवुड के अलावा अगर बात करें तो एक मंत्री एमजे अकबर पर भी कई महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। हालांकि इसको लेकर बीजेपी ने जांच कराने की बात कही है। अब देखना है कि और किस सेक्टर की कहानियां सामने आती हैं। फिलहाल तो हिंदी सिनेमा के बीस से अधिक कलाकार फंस चुके हैं।

रवि गुप्ता :पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.