कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया शो 2019 में शनिवार को एक और हादसा हो गया। पार्किंग एरिया में आग लगने से करीब 100 गाड़ियां आग की चपेट में आकर जल गईं। आग सबसे पहले मैदान की सूखी घास में लगी थी। जिसके बाद धीरे-धीरे आग फैलती गई और एक के बाद एक कर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को इसने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। गनीमत यह रही कि जिस समय गाड़ियों में आग लगी उस समय एयरो शो के सुबह का सत्र खत्म को चुका था।
बेंगलुरु में येलहांका वायु सेना छावनी के पास एयरो शो 2019 आयोजित किया गया है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अंदाजा लगा रहे हैं कि सूखी घास पर किसी कार का पेट्रोल लीक होने की वजह से इस हादसे ने इतना भयानक रूप ले लिया। हादसे के पुख्ता कारणों का पता लगाया जा रहा है। आयोजन स्थल से लोगों को हटा दिया गया है। हादसे में किसी विमान तक आग पहुंचने की कोई खबर नहीं है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल से हादसे की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है।
मंगलवार को हुआ था हादसा
बताते चलें कि एयरो इंडिया शो से एक दिन पहले (मंगलवार) वायुसेना के सूर्य किरण डिस्प्ले टीम के दो विमान अभ्यास के दौरान आपस में टकरा गए थे। विमान में तीन पायलट सवार थे। दो पायलट (विंग कमांडर वी.टी. शेल्के और स्क्वार्डन लीडर टी.जे. सिंह) पैराशूट की मदद से बच गए जबकि एक पायलट की हादसे में मौत हो गई। मृतक पायलट का नाम साहिल गांधी था। वायुसेना ने एयरो शो के दौरान अपने दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि दी। वायुसैनिकों (ऐरोबैटिक टीम) ने सात सूर्य किरण विमानों से आकाश में ‘इनकम्प्लीट डायमंड’ शेप बनाकर पायलट साहिल गांधी को याद किया।
देखें हादसे की तस्वीरें और वीडियो…
Karnataka: According to the fire department, 80-100 cars gutted in fire near the venue of #AeroIndia2019 in Bengaluru pic.twitter.com/pwpTKDzIgT
— ANI (@ANI) February 23, 2019
#WATCH Nearly 80-100 cars gutted after fire broke out in dry grass at the car parking area near #AeroIndia2019 venue in Bengaluru pic.twitter.com/xGdDKm4D3V
— ANI (@ANI) February 23, 2019