कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर लॉकडाउन(Lockdown) जारी है। जिसकी वजह से देशभर में स्कूल (School), कॉलेज (College), सिनेमा हॉल (Cinema hall) , ऑफिस (Office), सभी बंद है। इस बीच, केरल में स्कूलों को फिर से खोला जा रहा है। दरअसल, लॉकडाउन की वजह से देश में छात्रों की परीक्षा नहीं हो सकी थी। हालही में, केरल में केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद मंगलवार को राज्य में लाखों छात्र-छात्राएं ‘सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट’ या एसएसएलसी (10वीं कक्षा) और ‘हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट’ (11वीं और 12वीं कक्षा) की परीक्षा दे रहे हैं।
केरल में अगले पांच दिनों तक 10वीं से 12वीं कक्षा की परीक्षा होगी
केरल में परीक्षा देने वाले 10 लाख छात्रों में, 1500 छात्र तमिलानाडु और कर्नाटक जैसे दूसरे राज्यों के हैं। कोरोना से निपटने के लिए केरल की देशभर में प्रशंसा की जा रही है। राज्य ने छात्रों के तापमान की जांच करने के लिए 5000 इंफ्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था की है। अन्य संगठनों के बीच राष्ट्रीय सेवा योजना पांच दिनों के लिए छात्रों को 25 लाख से अधिक मास्क प्रदान करेगी।
Thiruvananthapuram: Thermometer guns being used for the health screening of students at Manacaud VHSE school as Secondary School Leaving Certificate (SSLC) and vocational higher secondary education (VHSE) examinations resume in Kerala from today, amid COVID19 lockdown pic.twitter.com/zFVMWZcgqD
— ANI (@ANI) May 26, 2020
विद्यालय में प्रवेश से पहले छात्रों के तापमान की जांच की गई। उन्हें हाथों को साफ करने के लिए सैनिटाइजर दिया गया। इसके बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति दी गई। छात्रों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। इसके अलावा उन्हें सामाजिक दूरी के नियमों का पालन भी करना होगा। बता दे, ये परीक्षा सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए पूरा किया जाएगा। वहीं, कोरोना से सुरक्षा के लिए अध्यापकों और अन्य स्टाफ को मास्क और ग्लव्स मुहैया कराए गए हैं।
बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6,535 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,45,380 हो गई है, जिनमें से 80,722 सक्रिय मामले हैं, 60,491 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 4167 लोगों की मौत हो चुकी है।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: