1 फरवरी से शुरू होने जा रहा है 20वां भारत रंग महोत्सव, एशिया के सबसे बड़े समारोह का आनंद उठाएंगे लोग

आज पूरा देश महात्मा गांधी जी की 150वां जयंती वर्श माना रहा है, ऐसे में उनके जीवन, धारणा और सिद्धांतों पर आधारित चार नाटकों को पेश किया जाएगा। इस फेस्टिवल के वक्त 69 भारतीय और 15 विदेशी नाटकों को पूरे भारत में पेश किया जाएगा।

1 फरवरी से शुरु होगा भारत रंग महोत्सव

दिल्ली के अंदर 20वां अतंर्राष्ट्रीय नाट्य समारोह ‘भारत रंग महोत्सव’ की शुरुआत 1 फरवरी से होने वाली है, जो कि 21 फरवरी तक चलने वाला है। इस दौरान इस महोत्सव में अगल-अलग रंग टोलियों के 111 शोज के साथ-साथ कई कार्यक्रमों को भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें डायरेक्टर से मुलाकात और लिविंग लेजेंड आदि शामिल है।

इस थिएटर फेस्टिवल का आयोजन करने का काम नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा करता है। इस समारोह का उद्धाटन 1 फरवरी शाम 6 कमानी ऑडिटोरियम के अंदर होगा। वहीं, बाद में आमोद भट्ट डायरेक्ट करंत के रंग को पेश किया जाएगा। जो कि 50 मिनट तक चलेगा और यह कन्नड़ और हिंदी थिएटर के पुरोधा बी वी करंत के लिखे गानों का मेल होगा।

आज पूरा देश महात्मा गांधी जी की 150वां जयंती वर्श माना रहा है, ऐसे में उनके जीवन, धारणा और सिद्धांतों पर आधारित चार नाटकों को पेश किया जाएगा। इस फेस्टिवल के वक्त 69 भारतीय और 15 विदेशी नाटकों को पूरे भारत में पेश किया जाएगा। इन सभी नाटकों को स्क्रीनिंग के बाद ही चुना गया है। साथ ही 9 लोक प्रोडक्शन, एनएसडी डिप्लोमा के स्टूडेंट के 5 नाटक, एनएसडी के सिक्किम केंद्र द्वारा एक प्रोडक्शन, एनएसडी से तीन नाटक और बेहतरीन थिएटर प्रैक्टिशनरों के 5 नाटकों को पेश करने की तैयारी है।

फेस्टिवल के अंदर दिल्ली में 89 नाटक आयोजित किए जाएंगे। उसमें से हिंदी में 25 नाटक, बांग्ला में 16, कन्नड़ में 5, ओड़िया में 2, गुजराती में 2, मणिपुरी में 2, अंग्रेजी में 3, असमिया में 2, मलयालम में 2 और मैथिली, तेलुगू, नेपाली व संस्कृत में 1-1 नाटक होगा को शामिल किया गया है। इसके साथ ही बात करें विदेशी नाटकों की तो वो 15 हैं। वहीं, थिएटर प्रेमियों के लिए 8 लोक प्रस्तुतियां भी पेश की जाएगी। इस फेस्टिवल में इस बार हिंदी, अंग्रेजी और बाकी भाषाओ को शामिल किा गया है। इस साल कई सारे नाटकों के साथ-साथ अमौखिकर , लोक और बहुभाषी नाटकों की पेशकश लोगों का दिल जीत लेगी।

ये सभी पेशकश बहुमुख और चहुंमुख में शाम 7:30 बजे, ओपेन लॉन के अंदर 6:00 बजे, अभिमंच रात 8:00 बजे, एनएसडी के बहावलपुर हाउस कैम्पस और राम सेंटर के नजदीक शाम 4:00 बजे, एलटीजी में शाम 5:30 बजे और कमानी ऑ़डिटोरियम में शाम 7:00 बजे दिखाइए जाएंगे। वहीं, दूसरी और वहां खाने पीने के इंतजाम के साथ-साथ थिएटर बाजार का भी लोग फुल अनांद उठा सकते हैं। इसके अलावा यूथ फोरम शो के अंदर दिल्ली के लगभग 50 कॉलेजों की ड्रैमेट्रिक सोसायटियों की पेशक शामिल होंगी।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी हुई खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।