Women’s T20 World Cup: T-20: T-20 महिला वर्ल्ड कप से भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया है। इसी के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket Team) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले ICC महिला टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड (India Women VS England Women Semi Final) से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार थी, लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा। इसी के साथ टीम इंडिया को अपने ग्रुप के प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहने का फायदा मिला और उसे सीधे फाइनल का टिकट मिल गया है।
बता दें आईसीसी के नियमों के अनुसार मैच के अंतिम परिणाम के लिए 10-10 ओवर के मैच का होना अनिवार्य था, लेकिन बारिश के रुकने के आसार नहीं दिखने पर आईसीसी ने सेमीफाइनल मुकाबले को रद्द कर दिया। इसी के साथ ही टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की घोषणा भी कर दी।
भारतीय महिला टीम बात करें तो टीम प्रकार है-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, तानिया भाटिया, राधा यादव, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष और हरलीन देओल ।