Google पर Bhikhari सर्च करते ही दिख रहे हैं इमरान खान, कभी ऐसा लिखने पर ही आती थीं मोदी और ट्रंप की तस्वीरें

डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी गूगल सर्च इंजन (Google Search) का शिकार हो चुके हैं। कुछ वक्त पहले गूगल पर इडियट सर्च करने पर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और टॉप 10 क्रिमिनिल टाइप करने पर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तस्वीर सामने आती थी।

नरेंद्र मोदी, इमरान खान और डोनाल्ड ट्रंप (फोटो:हिंदी रश)

गूगल (Google Search Results On Donald Trump And Narendra Modi) पर आजकल कोई भी जानकारी को पाना काफी आसान हो गया है। बस उस जानकारी से जुड़ा आप शब्द टाइप करें और आपके सामने पूरा चिठ्ठा खुलकर आ जाएगा। लेकिन कई बार इसी गूगल सर्च पर कुछ ऐसा देखने मिल जाता है, जिसकी कल्पना आपने नहीं की होती है। ऐसा ही आजकल भिखारी शब्द सर्च करने पर हो रहा है।

दरअसल, गूगल पर जब आप भिखारी शब्द लिखकर सर्च करेंगे, तो इमेज रिजल्ट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan On Google Search) की तस्वीर सामने आ रही है। इस तस्वीर को मॉर्फ्ड किया गया है। लेकिन ये पहली बार नहीं है, जब किसी शब्द को सर्च करने पर गूगल में किसी ऐसी शख्सियत की तस्वीर सामने आ रही है। इससे पहले दुनिया के दो सशक्त राजनेता इसका शिकार हो चुके हैं। इसमें से एक हैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दूसरे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)।

इस शब्द के सर्च पर इमेज रिजल्ट में दिखती थी डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर
पिछले साल ऐसा हुआ था कि जब गूगल पर लोग इडियट शब्द सर्च कर रहे थे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर इमेज रिजल्ट में नजर आती थी। डोनाल्ड और इडियट शब्द के बीच कनेक्शन जुड़ने के पीछे वजह बताया गया कि जब लंदन में ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा था और इस बीच वो वहां गए थे, तो विरोध करने वाले लोगों ने ग्रीन डे का अमेरिकन इडियट गाना चलाया था। इसके बाद से ही गूगल सर्च में इस शब्द पर डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर दिखने लगी थी।

सुंदर पिचाई से मांगा गया था जवाब
अमेरिकी सांसद ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचई से इसका जवाब मांगते हुए पूछा कि आखिर क्यों इडियट सर्च करने पर डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर सामने आ रही है। इसका जवाब देते हुए सुंदर पिचई (Sundar Pichai) ने कहा कि गूगल सर्च इंजन में ये तकनीकी वजह से हुआ है। इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं हुआ है और किसी रिजल्ट से छेड़छाड़ करना किसी व्यक्ति या संस्था के लिए मुमकिन नहीं है।

पिचई ने बताया कि गूगल सर्च में जब कोई यूजर कीवर्ड डालता है, तो वो एल्गोरिथम के आधार पर उस वेबपेज और तस्वीर को खोजता है। उन्होंने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ कई बार इडियट शब्द का इस्तेमाल हुआ है। जब गूगल सर्च इंजन में किसी शब्द को बार-बार ढूंढा जाता है, तब सर्च इंजन उस कीवर्ड को लोकप्रिय कैटेगरी में शामिल कर लेता है। गूगल सर्च का रिजल्ट अरबों की-वर्ड की रैकिंग के आधार पर आता है। ये रैंकिंग रिलिवेंस और पॉपुलैरिटी जैसे कई कारणों से होती है।

इस शब्द पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर आती थी सामने
2015 में ऐसा हुआ कि जब गूगल पर ‘टॉप 10 क्रिमिनल’ टाइप किया जाता था तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर रिजल्ट में दिखती थी। इसे लेकर काफी बवाल हुआ था। मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। बाद में इसे लेकर गूगल मे माफी मांगी और कहा था कि इसे रोकने के लिए वो अपना एल्गोरिथम बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं और उनका प्रयास है कि आगे ऐसा मामला देखने ना मिले।

देखिए ये तस्वीरें..

पीएम मोदी के फैन ने ट्विटर पर किया उनका सपोर्ट
इस घटना के साथ ही नरेंद्र मोदी के समर्थकों द्वारा ट्विटर पर हैशटैग टॉप लीडर नमो काफी ट्रेंड करने लगा। इसमें लोग नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उनके अच्छे कामों का पोस्ट शेयर करके उनका सपोर्ट कर रहे थे। इतना ही नहीं, इस हैशटैग के जरिए पीएम मोदी के सपोर्टर ने गूगल से माफी मांगने की डिमांड की थी। ये काफी दिनों तक ट्रेंड में रहा था।

स्वर्गलोक में भी छाए नरेंद्र मोदी, इंद्र को नारद मुनि ऐसे बता रहे हैं PM की महिमा, देखिए मजेदार Viral Video…

वीडियो में देखिए नरेंद्र मोदी की लाइफस्टाइल और नेट वर्थ….

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।