कोरोना पर बना भोजपुरी रैप सॉन्ग, गाने में PM मोदी की आवाज भी की गई है शामिल, देखें वीडियो

कोरोना के प्रभाव से दुनिया ठहर सी गई है। लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड के साथ साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स लोगों को इससे दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं।

कोरोना पर बना भोजपुरी रैप सॉन्ग

कोरोना संकट का असर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। कोरोना के प्रभाव से दुनिया ठहर सी गई है। लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड के साथ साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स लोगों को इससे दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके चलते सलमान खान जैसे बड़े कलाकार हों या फिर छोटे कलाकार, कोरोना काल में लोगों को संगीत के जरिए मनोरंजन और जागरूक करने का काम कर रहे हैं। वहीं अब कोरोना पर भोजपुरी रैप सॉन्ग भी सामने आ गया है।

भोजपुरी ‘रैप सॉन्ग’ वायरल हो रहा है। इस गाने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज सुनाई देती है, जिसमें वो कोरोना वायरस को लेकर मैसेज देते हैं। ये सॉन्ग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस रैप सॉन्ग को ऋषि राज ने लिखा है।

सोनू निगम के सपोर्ट में आए अदनान सामी, गिरफ्तारी की मांग पर कहा- उन्हें अकेला छोड़ दो

भोजपुरी रैप सॉन्ग यहां देखें:

गाने को लेकर ऋषि राज ने बताया कि ‘हमारे ग्रुप ने रैप के माध्यम से भोजपुरी में शामिल अश्लीलता के खिलाफ लड़ते हुए एक मैसेज देने की कोशिश की है। इस रैप सॉन्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश से लेकर, चीन की चालाकी, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस की सज़ा और कोरोना की गंभीरता पर बात की गई है।

इस रैप सॉन्ग के साथ कुछ युवाओं के ग्रुप ने भोजपुरी में नए प्रयोग की शुरुआत की है। वैसे तो भोजपुरी भाषा में कोरोना को लेकर बहुत से गाने बन चुके हैं लेकिन इस बार युवाओं के ग्रुप ने अपने गाने से एक संदेश देने की कोशिश की है।

कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार ने दिया ‘पर्सनल बॉडीगार्ड’, अजय देवगन ने कहा- धन्यवाद, देखें वीडियो

हिंदी रश की ताजा वीडियो देखें:

 

 

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.