Bihar Board 10th Result 2020: कोरोना वायरस के चलते स्कूल और कॉलेज सरकार ने बंद कराया है। पहली से 8वीं कक्षा के विद्यार्थी को प्रमोट किया जाएगा वहीं अभी मिली खबर के मुताबिक बिहार बोर्ड का 10वीं क्लास का रिजल्ट आज दोपहर को जारी हो सकता हैं।
सूत्रों के अनुसार, बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट आज दोपहर को जारी होने वाला हैं। हालांकि बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करने का समय नहीं बताया है। अगर आपको बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखना हो तो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in. पर देख सकते है।
ऐसे करें वेबसाइट पर चेक
अगर अगर आपको रिजल्ट देखना हैं तो सबसे पहले ऊपर दिए गए वेबसाइट लिंक biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। उसके बाद रिजल्ट टैब पर क्लिक करें। बिहार 10वीं बोर्ड पर क्लिक करें। वहां पर दिए गए ब्लॉक में अपना रोल नंबर और बाकी जानकारी डाले। उसके बाद सबमिट करे। सबमिट करने के बाद तुरंत आपका रिजल्ट दिख जाएगा। इसको आप डाउनलोड या प्रिंटआउट भी निकाल सकते है।
मोबाइल फोन पर ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
सबसे पहले अपने फ़ोन में रिजल्ट चेक करने के लिए ब्राउजर ओपन करें। फिर उसके बाद ब्राउजर पर बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें। वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। रोल नंबर और रोल कोड भरकर सबमिट करें। आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। अगर आपके पास स्मार्टफ़ोन हो तो आप इसका स्क्रीनशॉट भी ले सकते हो।