Bihar Board Exam 2020: बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए संबंधित दिशा निर्देश जारी, यहां पढ़ें

Bihar Board 10th, 12th Exam 2020 Guidelines: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से आने वाले तीन फरवरी के दिन से 13 फरवरी तक होने वाले बारहवीं यानी इंटर और 17 से 24 फरवरी तक होने वाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर बोर्ड (Bihar Board) की तैयारी जोरों पर है।

विद्यार्थियों की तस्वीर (फोटो इंस्टाग्राम)

Bihar Board Exam 2020 Guidelines: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से आने वाले तीन फरवरी के दिन से 13 फरवरी तक होने वाले बारहवीं यानी इंटर और 17 से 24 फरवरी तक होने वाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर बोर्ड की तैयारी जोरों पर है। केंद्र के अधयक के साथ जिले के सभी शिक्षा पदाधिकारी, विद्यार्थी को बोर्ड ने आदेश के साथ निर्देश जारी किए हैं।

जी हाँ, परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले ही विद्यार्थियों को क्लास में पहुंच जाना होगा। अगर लेट हुए तो एंट्री नहीं होगी। साथ ही साथ इंटरमीडिएट परीक्षा में एक बेंच पर दो से अधिक छात्रों को बैठने की अनुमति नहीं होगी, जबकि परीक्षा में छात्रों को जूता-मोजा पहनकर आने की भी अनुमति नहीं होगी। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सुपर जोन व जोन में बांट अधिकारियों की ड्यूटी लगेगी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की जांच व प्रवेश पत्र देखने के बाद ही एंट्री मिलेगी।

Bihar Board Center List 2020: बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए एग्जाम सेंटर की लिस्ट यहाँ देखें

सैद्धांतिक परीक्षा की डाटा उत्तर पुस्तिका में कई बिंदु पहले से अंकित रहेगा। इसमें परीक्षार्थियों को उत्तर देने का माध्यम, प्रश्न पत्र सेट कोड, परीक्षार्थी का नाम, विषय व हस्ताक्षर करना होगा। प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक होंगे, जबकि एक रूम में कम से कम दो वीक्षक रहेंगे।

Bihar 10th Admit Card 2020: बिहार बोर्ड 10th की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बोर्ड की मैट्रिक व इंटर की होेनेवाली परीक्षा में इस बार पहली दफा उत्तरपुस्तिकाओं पर परीक्षार्थियों की तस्वीरें लगाई जा रही हैं। बता दें कि यह व्यवस्था पहली बार किसी राज्य के परीक्षा बोर्ड ने की है। इससे पहले इन परीक्षाओं में आधुनिक ओएमआर शीट का इस्तेमाल किया गया था, जिससे बच्चों को काफी राहत मिली थी।

Bihar Board 12th Admit Card 2020: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट के एडमिट कार्ड किये जारी, ऐसे करें डाउनलोड

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।