शाहजहांपुर लॉ छात्रा से रेप (Shahjahanpur Rape Case) मामले की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने शुक्रवार को आरोपी बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) को उनके आश्रम से गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी उन्हें मेडिकल जांच के लिए लखनऊ के लिए लेकर निकल चुकी है। पुलिस अधिकारियों ने चिन्मयानंद को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वामी चिन्मयानंद को उनके शाहजहांपुर स्थित आश्रम से ही गिरफ्तार किया गया है। पहले उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बताया जा रहा है कि चिन्मयानंद को शुक्रवार को ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। शहर में हालात बिगड़ने की आशंका के चलते शाहजहांपुर में फोर्स तैनात कर दी गई है।
राज्य सरकार ने जांच के लिए किया SIT का गठन
बताते चलें कि कानून की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाया है। मामले के तूल पकड़ने के बाद राज्य सरकार ने आरोपों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। पीड़िता ने एसआईटी को सबूत के तौर पर कई वीडियो सौंपे हैं। 12 सितंबर को एसआईटी ने चिन्मयानंद से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी। इस मामले में एसआईटी चिन्मयानंद के करीबियों से भी पूछताछ कर चुकी है।
‘कुछ लोग नहीं चाहते कि यूनिवर्सिटी बने’
अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके स्वामी चिन्मयानंद ने पीड़िता के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। उनका कहना है कि वह राजनीतिक साजिश का शिकार हो रहे हैं। चिन्मयानंद ने जांच टीम को बताया कि वह एक यूनिवर्सिटी के निर्माण की तैयारी कर रहे हैं। कुछ लोग उस यूनिवर्सिटी के खिलाफ हैं। वह नहीं चाहते हैं कि विश्वविद्यालय बनकर तैयार हो, इसीलिए उनपर इस तरह का संगीन इल्जाम लगाया गया है। वह जांच में पूरी तरह से सहयोग के लिए तैयार हैं।
शादी का झांसा देकर फोटोग्राफर ने मॉडल से किया रेप, तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर करता रहा शोषण
विनता नंदा ने आलोक नाथ पर लगाया रेप का आरोप, देखिए वीडियो…