बीजेपी का क्या यही है चाल, चरित्र और चेहरा? यूपी में सांसद और विधायक के बीच सरेआम हुई मारपीट, देखें वीडियो

वीडियो में दिखाई गई घटना संतकबीर नगर कलेक्ट्रेट में जिला कार्य योजना समिति बैठक की है। बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और बीजेपी विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच मतभेद इस बैठक के दौरान ही शुरु हु्आ।

शरद त्रिपाठी और राकेश सिंह के बीच विवाद ( फोटो साभार - ट्विटर)

गुस्सा इंसान से क्या-क्या कर देता है इसका सबसे बड़ा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला है। जब बीजेपी के सांसद और विधायक आपस में ही भिड़ गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के संतकबीर में सांसद शरद त्रिपाठी और मेहदावल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राकेश सिंह के बीच की बहस इस हद तक बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथपाई शुरु हो गई। यह सब घटना योगी सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन के सामने हुई।

वीडियो में दिखाई गई घटना संतकबीर नगर कलेक्ट्रेट में जिला कार्य योजना समिति बैठक की है। बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और बीजेपी विधायक राकेश सिंह के बीच मतभेद इस बैठक के दौरान ही शुरु हु्आ।दोनों के बीच की असहमति एक बड़ा विवाद बन गई। सांसद शरद त्रिपाठी ने विवाद के दौरान अपना जूता निकाला और बीजेपी विधायक की जमकर पिटाई कर दी। यहां सबसे हैरानी वाली बात है कि उस पूरी घटना के दौरान योगी सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन, जिला पंचायत प्रमुख, डीएम और साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी और जिला पंचायत के सदस्य भी वहां मौजूद नजर आएं। दोनों के बीच का विवाद एक परियोजना की आधारशिला पर नामों तय करने को लेकर शुरु हुआ था। अपना नाम इसमें न होने पर शरद त्रिपाठी का गुस्सा आ गया था और उन्होंने ये निंदनीय कदम उठाया।

यहां देखिए  बीजेपी सांसद और विधायक के बीच की पिटाई

दोनों ने सिर्फ एक दूसरे के साथ मारपीट ही नहीं की बल्कि एक दूसरे को गालियां भी दी। मंत्रियों और पुलिस ने बीच में आकर जब विवाद खत्म करने की कोशिश की, तो उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। मामला सिर्फ यहीं नहीं थमा बल्कि बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विधायक और उनके समर्थकों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सरकार ने इस मामले पर ध्यान देते हुए सख्त एक्शन लेने की बात कही है। बीजेपी यूपी अध्यक्ष एमएन पांडे ने एक बयान देते हुए कहा, ‘हमने इस निंदनीय घटना का संज्ञान लिया है और दोनों को लखनऊ तलब किया गया है। इसको लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी  खबरें…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।