BJP नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, अब दिल्ली के अस्पताल में एडमिट

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former union minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) को कोरोना हो गया है।

BJP नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

देशभर में कोरोना (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस की चपेट में आम लोगों के साथ-साथ नेता भी संक्रमित हो जा रहे है। हालही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former union minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) को कोरोना हो गया है। दोनों को दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। सिंधिया को गले में खराश और बुखार की शिकायत थी। इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया।

 

बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को चार दिन पहले मैक्स साकेत में एडमिट कराया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया में कोरोना के सिम्टम्स थे, लेकिन उनकी मां में कोई लक्षण नहीं थे। आज दोनों का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। अब दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सिंधिया लॉकडाउन के बाद से दिल्ली में ही हैं

 

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के ऐलान के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में ही हैं। वह अपने परिवार के साथ दिल्ली स्थित अपने आवास पर रह रहे थे, लेकिन चार दिन पहले अचानक ज्योतिरादित्य सिंधिया में कोरोना के सिम्टम्स दिखे। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

संपर्क में आए लोगों को किया जाएगा क्वारनटीन

ज्योतिरादित्य सिंधिया में कोरोना सिम्टम्स दिखने के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। इसके साथ ही उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की भी कोरोना जांच कराई गई। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। अब दोनों के संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही कोरोना के सोर्स की तलाश की जा रही है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: