बीजेपी ने शिवसेना को भेजा नोटिस, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की मेकअप करवाते हुए फोटो वायरल करने का आरोप

Devendra Fadnavis Viral Makeup Photo: बीजेपी ने हालही में शिवसेना को नोटिस भेजा है। बता दे, नोटिस भेजने की वजह ये है, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मेकअप करवाते नजर आ रहे हैं।

बीजेपी ने शिवसेना को भेजा नोटिस, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस

Devendra Fadnavis Viral Makeup Photo: बीजेपी (Bhartiya Janta Party) ने हालही में शिवसेना (Shiv Sena) को नोटिस भेजा है। बता दे, नोटिस भेजने की वजह ये है, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Former CM Devendra Fadnavis) का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मेकअप करवाते नजर आ रहे हैं। दरअसल महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के खिलाफ शुक्रवार को मुंबई में प्रदर्शन हुआ। वायरल फोटो में फडणवीस उस कपडे में नजर आ रहे है जो उन्होंने प्रदर्शन में पहना था। मुंबई बीजेपी ने इस संबंध में शिवसेना यूनिट (Shiv Sena)  को एक नोटिस भेजा है। इसके अलावा नागपुर की पुलिस को एक शिकायत भी भेजी है।

वायरल वीडियो में एक आर्टिस्ट देवेंद्र फडणवीस के चेहरे पर मेकअप करता दिखाई देता है। पूर्व सीएम ने एक सफेद शर्ट, ब्लू रंग की सदरी और काली पैंट पहन रखी है। वायरल फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘मेकअपमैन के साथ प्रदर्शन। अब बताइए, यह प्रदर्शन है या फोटोशूट। क्या ये लोग महाराष्ट्र बचाएंगे?’

बता दें, बीजेपी ने उद्धव ठाकरे सरकार पर कोरोना महामारी के दौरान ठीक से काम नहीं कर पाने का आरोप लगाते हुए ‘महाराष्ट्र बचाओ’ आंदोलन शुरू किया था। वही, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा को वायरल वीडियो अपमान वाला लगा। लोढ़ा का आरोप है कि शिवसेना यूनिट की तरफ से यह फोटो जानबूझकर वायरल करवाया गया।

यह भी पढ़े: बॉलीवुड अभिनेता किरण कुमार भी आए कोरोना के चपेट में, फिलहाल रिपोर्ट आने के बाद उन्हें किया गया होम क्वारनटीन

लोढ़ा के वकील हितेश जैन का कहना है कि इस अपमानसूचक फोटो से यह बताने की कोशिश की गई है कि आंदोलन से पहले फडणवीस का मेकअप किया जा रहा है। यानी कि यह आंदोलन नहीं एक फोटोशूट का मौका है। जैन द्वारा पुलिस को भेजे गए नोटिस में बताया गया है कि यह फोटो पुरानी है। मुख्यमंत्री रहते हुए नागपुर के रामगिरी बंगले में यह फोटो निकाली गई थी।

नोटिस में कहा गया है कि शिवसैनिक राहुल कुणल ने जानबूझकर सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल किया है। ऐसा करके वो आंदोलन की छवि को खराब करना चाहते थे। हमने नोटिस में पोस्ट डिलीट करने के साथ-साथ 24 घंटे में बिनाशर्त माफी मांगने को कहा है।

यह भी पढ़े: एक ही वीडियो में ऋतिक रोशन के इतने अवतार देख उड़ जाएंगे आपके होश, यहाँ देखे एक्टर का वायरल वीडियो

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: