बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार (Dilip kumar) की हालत गंभीर हो गई है। एक बार फिर उनको लंग्स इंफेक्शन के कारण भर्ती होना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनको 24/7 दो नर्सों के देखभाल में रखा गया है। पहले उनको बुखार हुआ। इसके बाद हालत बिगड़ती गई। उनकी बिगड़ती हालत को देखकर आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अभी दो सप्ताब पहले ही दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनकी पत्नी सायरा बानो ने बताया था कि वे फिलहाल ठीक हैं। लेकिन एक बार फिर स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण परिजन और फैंस बेहद निराश हैं।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को दिलीप कुमार को बुखार हुआ। पहले तो निमोनिया की आशंका थी लेकिन चेकअप के बाद पता चला की फेफड़ों में संक्रमण हो गया है। इसके कारण उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है। दिलीप कुमार की ऐसी हालत देखकर सभी लोग घबराए गए और जल्दी-जल्दी में अस्पताल में ले आए। दो नर्स इंटेसिव केयर ट्रेनिंग के जरिए इनका देखभाल कर रही हैं। फिलहाल इनका इलाज जारी है। परिजनों का कहना है कि इनके लिए दुआ करें। सोशल मीडिया पर भी फैंस इनके लिए दुआएं मांग रहे हैं। इससे पहले भी निमोनिया के कारण लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
साइन में दर्द
दो सप्ताह पहले ही अभिनेता दिलीप कुमार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दरअसल, उनके साइन में दर्द होने की वजह से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया | इस खबर को दिलीप साब के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके उनकी सेहत के बारे में बताया गया था। इस ट्वीट में लिखा गया था, ‘दिलीप साहब मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट हैं। सीने में दर्द और चेस्ट इंफेक्शन की वजह से वो असहज महसूस कर रहे थे। उन्हें आपकी दुवाओं की जरूरत है।’
Allah ka shukr hai @TheDilipKumar Saab hospital se discharge hogaye Aur abhi ghar pohoch gaye hain. Doctors have advised complete rest isolation for few days to prevent infection. Thank you all for your prayers. More updates later. -FF
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) October 11, 2018
इनके यादगार पल
बताते चलें कि दिलीप कुमार वर्ष 1998 में आयी फिल्म ‘किला’ में आखिरी बार आये थे। अभिनेता को 1994 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि दिलीप कुमार को ‘देवदास’, ‘मुगल-ए-आज़म’ और ‘कर्मा’ जैसी फिल्मों के लिए खासकर जाना जाता है। दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी की जो उनसे उम्र में लगभग 20 वर्ष से ज्यादा छोटी थी। खैर, हम उम्मीद करते हैं कि दिलीप कुमार स्वस्थ रहें। वैसे भी ढलती उम्र के साथ तबीयत बिगड़ना स्वभाविक सी बात है।
Wishing our BELOVED @TheDilipKumar Saab&Saira ji very happy 52nd wedding anniversary! MASHALLAH 52 years of LOVE with ALLAH'S grace! Till today the way Saira ji CARES for Dilip Saab is HEARTWARMING! What a coincidence, exactly today Dilip Saab got discharged from hospital🤗❤👌🏼 pic.twitter.com/2Kp4k9slbS
— Dilip Kumar Fan Club (@Amirmurt) October 11, 2018
देखें वीडियो