जानिए किसने और कहां से की थी #BottleCapChallenge की शुरुआत, बॉलीवुड सितारों पर चढ़ा है इसका खुमार

इन दिनों सभी कलाकारों के बीच चाहे वो अक्षय कुमार हो या फिर टाइगर श्रॉफ बोतल कैप चैलेंज छाया हुआ है, लेकिन क्या आपको पता है इसकी शुरुआत कैसे और किसने की थी। तो यहां जानिए इन सभी सवालों के जवाब।

बोतल कप चैलेंज से जुड़ी कई बातें (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी के कई सितारों के बीच इस वक्त बोतल कैप चैलेंज (#BottleCapChallenge) काफी पॉपुलर हो रहा है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) जैसे कई बड़े स्टार्स इस चैलेंज को अलग-अलग तरीके से पूरा करते नजर आ रहे हैं, लेकिन आप में से कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें इस चैलेंज के बारे में ज्यादा जानकारी शायद न हो, ऐसे में हम आपको बताने जा रहे क्या है ये बोतल कैप चैलेंज।

दरअसल सोशल मीडिया पर बोतल कैप चैलेंज  (#BottleCapChallenge Videos) काफी जबरदस्त तरीके से फेमस हो रहा है। इस चैलेंज में रिवर्स किक मारते हुए सामने रखी बोतल के कैप को खोलना होता, साथ ही इस बात का ध्यान रखना जरूरी होता है कि ऐसा करते वक्त बोतल गिरे नहीं। क्या आपको पता है कि इस चैलेंज की शुरुआत सबसे पहले कहां से और किसने की थी। इस चैलेंज की शुरुआत कजाकिस्तान के ताइक्वांडो चैंपियन फराबी दवलचिन ने की थी। उन्होंने इसका वीडियो शेयर करते हुए एक्टर जैकी चैन के साथ-साथ कई लोगों को चलैंज किया था। फराबी इस चैलेंज का नाम फारा किक्स चैलेंज देना चाहते थे, लेकिन वायरल होते-होते इस चैलेंज का नाम बदलाता गया।

यहां देखिए फराबी दवलचिन का वीडियो…

अक्षय कुमार के साथ-साथ कई लोगों ने भी इस चैलेंज को पूरा किया। अक्षय कुमार ने अपना वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा उन्होंने ये चैलेंज अपने एक्शन आइडल जेसन स्टेथम से इंस्पायर होकर किया है। क्या आपको पता है कि जिससे इंस्पायर होकर अक्षय कुमार ने चैलेंज पूरा किया है वो आखिर है कौन? दरअसल जेसन स्टेथम हॉलीवुड के एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। जोकि अपने स्ंटट खुद करने के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही टाइगर श्रॉफ ने जो वीडियो शेयर किया उसमें वह आंखों में पटी बंधकर इस चैलेंज को पूरा करते नजर आएं। यहां देखिए बाकी स्टार्स ने कैसे पूरा किया ये चैलेंज।

देखिए बाकी सितारों ने कैसे पूरा किया ये चैलेंज…

अक्षय कुमार ने शेयर किया था ये वीडियो

टाइगर श्रॉफ ने बेहद ही अलग अंदाज में पूरा किया ये चैलेंज

यहां देखिए अक्षय कुमार से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।