बोतल कैप चैलेंज हुआ दुनियाभर में वायरल, हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के कलाकारों ने किक से खोला ढक्कन

दुनिया भर में किकी चैलेंज की सक्सेस के बाद इन दिनों बोतल कैप चैलेंज (Bottle Cap Challenge) वायरल हो रहा है। इस चैलेंज की शुरुआत कराटे मास्टर और फाइटर फराबी डाबलेचिन ने इंस्टाग्राम पर की। इसके बाद इसे पोलिनेशियन अमेरिकन मिक्स्ड आर्टिस्ट मैक्स होलोवे ने किया।

बोतल कैप चैंलेज पूरा करते हुए अक्षय कुमार और जेसन स्टेथम। (फोटोः इंस्टाग्राम)

दुनिया भर में किकी चैलेंज की सक्सेस के बाद इन दिनों बोतल कैप चैलेंज (Bottle Cap Challenge) वायरल हो रहा है। इस चैलेंज की शुरुआत कराटे मास्टर और फाइटर फराबी डाबलेचिन ने इंस्टाग्राम पर की। इसके बाद इसे पोलिनेशियन अमेरिकन मिक्स्ड आर्टिस्ट मैक्स होलोवे ने किया। इसकी पॉपुलेरिटी के लिए उन्हें भी क्रेडिट दिया जा सकता है। बोतल कैप चैलेंज में बिना बोतल गिराए उसके ढक्कन को अपनी किक से मार कर खोला जाता है।

हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और आम लोग भी इस चैलेंज को पूरा कर रहे हैं और अपने दोस्तों, करीबियों यहां तक फिल्मी सितारों को भी ये करने का चैलेंज दे रहे हैं। होलोवे ने ये चैलेंज सिंग जॉन मेयर को इस वीकेंड पर दिया था, जिसने इसे पूरा करने के बाद एक्शन स्टार जेसन स्टेथम (Jason Statham Video) को पास किया। उन्होंने इस चैलेंज को पूरा करने के बाद डायरेक्टर गाय रिची को पास किया।

यहां देखिए अक्षय कुमार का बोतल कैप चैलेंज-

अक्षय कुमार (Akshay Kumar Bottle Cap Challenge)  बॉलीवुड के पहले एक्टर हैं जिन्होंने ये चैलेंज लिया और बताया उन्होंने ये चैलेंज जेसन से इंस्पायर्ड होकर लिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुमार एक ही किक में बोतल का ढक्कन अपनी किक से खोल देते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘इस चैलेंज को पूरा किए बिना मैं रह नहीं सका। मैंने ये चैलेंज अपने एक्शन आइडल जेसन स्टेथम से प्रेरित होकर किया है। जो भी मुझे इस चैलेंज को सबसे अच्छा करते दिखेगा, मैं उस वीडियो को री-पोस्ट/री-ट्वीट करूंगा। तो तैयार हो जाओ, लड़के और लड़कियों अपनी बोतल निकालो और इस चैलेंज को अभी पूरा करो।’

यहां देखिए रितेश देशमुख का पोस्ट-

रितेश देशमुख ने मजाक में पूरा किया चैलेंज

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) भी इस चैलेंज को पूरा करना चाहथे, इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अक्षय कुमार वीडियो पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा उन्होंने अक्षय कुमार का नकाब पहनकर इस चैलेंज को पूरा कर लिया है। पूरी कर ली है।

यहां देखिए जेसन स्टेथम का बोतल कैप चैलेंज-

जानिए अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल की रिलीज डेट में क्यों हो सकता है बदलाव

वीडियो में देखिए अक्षय कुमार ने कैसे खुद को आग लगाकर किया खतरनाक स्टंट…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।