VIDEO: BSP के पूर्व सांसद के बेटे ने तानी बंदूक, रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- भगवान बचाएं

BSP के पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आशीष पांडे एक कपल पर बंदूक ताने और गंदी-गंदी गालियां बकते दिख रहा है।

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आशीष पांडे एक कपल पर बंदूक ताने और गंदी-गंदी गालियां बकते दिख रहा है। ये माजरा देश की राजधानी दिल्ली का है। साउथ दिल्ली के हयात रीजेंसी होटल के सामने आशीष अपनी गाड़ी से उतर कर एक कपल को घेर लेता है। फिर उनको जान से मारने की धमकी और गालियां बकता है। इस घटना में आशीष के साथ एक लड़की भी है। वह लड़की भी कपल पर बिगड़ी दिख रही है। जबकि आशीष की गाड़ी में बैठे कई लोग तमाशा देख रहे हैं। वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना 14 अक्टूबर की बताई जा रही है। पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लोग कह रहे हैं कि ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वीडियो सामने आने के बाद लोग बहुजन समाज पार्टी के नेता के बेटे की गुंडागर्दी देखकर हैरान हैं। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। लोग मायावती से भी इस बात की गुजारिश कर रहे हैं कि वे इस मामले को लेकर कार्रवाई करें।

देखें पूरा वीडियो…

रॉबर्ट वाड्रा का कहना
इस मामले को देखने के बाद कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी रॉबर्ट वाड्रा ने ट्विट किया है। रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा है, ‘वाकई में मैं डरावना है। देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा को लेकर इससे खौफ पैदा हो रहा है। क्या ऐसी कानून व्यवस्था है? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? क्या सीएम ने इसे देखा है? भगवान मदद करें।’

मंत्री किरण रिजिजू
इस मामले को लेकर गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने लिखा है, ‘दिल्ली पुलिस ने इस घटना पर कार्रवाई शुरू की है, जिसे मीडिया में भी दिखाया जा रहा है। आईपीसी आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उचित कार्रवाई की जाएगी। इसमें शामिल दूसरों की पहचान की जा रही है।’ अब इस मामले को लेकर गिरफ्तारी की बात कही जा रही है तो वहीं होटल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।

ये वीडियो भी देखें…

रवि गुप्ता :पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.