केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 2.0 सरकार (Modi 2.0) पहला बजट पेश किया है। बजट (Budget 2019)पेश करने के दौरान उन्होंने कई अहम घोषणाएं की। लेकिन इन सब के बीच वित्त मंत्री ने मिडल क्लास वालों को काफी राहत दी है। निर्मला सीतारमण ने होम लोन के ब्याज पर मिलने वाली आयकर छूट को दो लाख रुपए से बढ़ाकर 3.5 लाख रुपए कर दी है। यानी होम लोन के ब्याज पर आपको पहले से ज्यादा छूट मिलने वाली है। हालांकि ये छूट 45 लाख रुपए तक के घरों के लिए की गई है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman Budget)ने अन्य अतिरिक्त छूट का प्रावधान भी किया है। 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच लोन लेने पर ब्याज पर अतिरिक्त 1.5 लाख रुपए की छूट मिलेगी। इस तरह एक सेल्फ-ऑक्यूपाइड प्रॉपर्टी के खरीदने पर आपको कुल 5 लाख रुपए का लाभ मिलेगा। जिसमें 1.5 लाख रुपए सेक्शन 80 सी प्रिंसिपल पैमेंट और 3.5 लाख रुपए ब्याज में कटौती शामिल है।
स्टार्टअप में निवेश करने वालों को मिलेगा लाभ
इसके अलावा, वित्त मंत्री ने स्टार्ट-अप में निवेश करके आवासीय घर बेचने से होने वाले लाभ से पूंजीगत लाभ प्रदान करने का भी प्रस्ताव रखा। लेकिन ये काम आप केवल 31 मार्च, 2021 तक ही कर सकते हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री आवास योजना की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोन लेने वालों के लिए को ब्याज दर पर सब्सिडी का फायदा मिलता है।
पीएम आवास योजना के तहत मिलती है इतनी सब्सिडी
इस स्कीम के तहत आपके होम लोन की ब्याज दर पर मिलने वाली 2.6 लाख रुपये तक की सब्सिडी को और कुछ समय के लिए बढ़ा दिया गया है। इस योजना के तहत 6 लाख सालाना आय वर्ग के लोगों को 6 लाख रुपये तक का होम लोन मिल सकता है। सरकार इस लोन की ब्याज दर पर 6.5 फीसदी की सब्सिडी देगी।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म देखने के बाद निर्मला सीतारमण ने लगाए ‘जय हिंद’ के नारे
यहां देखिए निर्मला सीतारमण का पूरा बजट 2019…