बजट भाषण के दौरान उरी फिल्म पर बजीं तालियां, पीयूष गोयल ने संसद में पूछा- हाउ इज द जोश

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट 2019 के दौरान उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक के पंच हाउ इज द जोश को कहा। इसके बाद मौजूद सांसदों ने तालियां बजाईं। इतना ही नहीं एक्टर परेश और किरण खेर ने भी मुस्कराते हुए दिखाई दिए।

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश करते हुए। (क्रेडिटःडीडी)

नरेंद्र मोदी सरकार ने इस बार अपना पांचवा बजट पेश किया। इस दौरान संसद में अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने फिल्म इंडस्ट्री की बात करते हुए कहा कि उन्होंने हाल ही में उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक देखी है। यह फिल्म उनको बहुत ही अच्छी लगी है। इस दौरान संसद में पीयूष गोयल ने संसद में सांसदों से पूछा- हाउ इज द जोश। इसके बाद सभी सांसद जोर से हंसने लगे। इस दौरान फिल्म एक्टर परेश रावल और एक्ट्रेस किरण खेर मंद-मंद मुस्कराते नजर आए।

पीयूष गोयल अंतरिम बजट पेश करने के दौरान जब एंटरटेनमेंट-इंडस्ट्री पर बोल रहे थे, तब भाजपा नेता लाल कृष्णा आडवाणी ने उन्हें फिल्म ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ की याद दिलाई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुखपत्र ‘ऑर्गनाइजर’ में एक फिल्म समीक्षक रह चुके फिल्मों के शौकीन आडवाणी ने बेटी के साथ सिनेमा हॉल में यह फिल्म देखी थी।

पीयूष गोयल ने संसद से पहले भी फिल्म की तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि जब वह फिल्म देखने थियेटर में गए थे फिल्म के एक-एक सीन पर लोगों ने तालिया बजाई थी। पीयूष गोयल ने कहा कि उन्होंने किसी भी मल्टीप्लेक्स में वीकडेज में इतना ऑडियंस से भरा सिनेमाहॉल मॉर्निंग शो में कभी नहीं देखा।

उत्तर प्रदेश में फिल्म टैक्स फ्री

आपको बता दें कि फिल्म ‘उरीःद सर्जिकल स्ट्राइक’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, पूर्व सेना प्रमुख अजीत डोभाल सहित सभी बड़े नेताओं ने देखी और विकी कौशल और यामी गौतम की तारीफें की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है,यानि फिल्म की टिकट पर यूपी में ज्यादा खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

रक्षा मंत्री ने इस अंदाज में की थी फिल्म की तारीफ

रक्षा मंत्री फिल्म देखने के बाद ही सिनेमाहॉल में लोगों से पूछा कि हाउ इज द जोश तो लोगों ने उनको हाई सर का रिप्लाई किया था। रक्षा मंत्री ने फिल्म को पॉवर पैक्ड मूवी बताया था। फि और फिल्म में विक्की कौशल, परेश रावल, यामी गौतम और मोहित रैना की ब्रिलिएंट परफॉर्मेंस बताया। इसके बाद उन्होंने एक एनर्जेटिक वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि सिनेमा हॉल में एनर्जी रिचार्ज हो गई।

यहां देखिए विकी कौशल  की तस्वीरें…

यहां देखिए विकी कौशल की वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।