Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को देश का आम बजट 2020-21 (Budget 2020) पेश किया। इस बजट से देश की जनता को बड़ी उम्मीदें थीं। गिरती अर्थव्यवस्था के बीच भी बजट ख़ास माना जा रहा है। वहीँ अब आप इस रिपोर्ट में देख सकते हैं कि कौन सी चीज महंगी हुई है और कौन सी सस्ती हुई है। जनता को कितनी राहत मिलेगी और कहाँ पर जेब ढीली करनी पड़ेगी।
सस्ते सामान की लिस्ट में यह भी है शामिल:
बजट 2020 के बाद जिन सामान पर जनता को राहत मिलेगी उनमें सरकार ने बड़ी राहत देने की कोशिश की है। सस्ती चीजों में इलेक्ट्रिक कारों से लेकर कि होम लोन सस्ता किया गया है। वहीं रोजमर्रा की चीजों की बात की जाए तो बजट के बाद तेल, शैंपू, टूथपेस्ट, डिटरजेंट, बिजली का घरेलू सामान भी सस्ते हो जाएंगे। इसी के साथ ही घरेलू सामान की लिस्ट में पंखे, सैनेटरी वेयर, ब्रीफ केस, बैग, बोतल, कंटेनर शामिल है।
इसी के साथ ही सस्ते सामान की लिस्ट में ग्राहकों को चश्मों के फ्रेम, गद्दे, बिस्तर, बांस का फर्नीचर, सूखा नारियल, अगरबत्ती, पास्ता, नमकीन, म्योनीज़, सैनेटरी नैपकिन की खरीद पर भी राहत मिलेगी। वहीं खाने-पीने की चीजों में ग्राहकों को चॉकलेट, वैफर्स, कस्टर्ड पाउडर, लाइटर, ग्लासवेयर, पॉट, कूकर, चूल्हा, प्रिंटर सस्ता मिलेगा।
महंगी चीजों की लिस्ट में ये हैं शामिल:
कस्टम ड्यूटी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दी गई है। जिससे स्टेशनरी महंगी हो जाएगी। इसी के साथ ही पेट्रोल-डीजल, सोना, काजू, ऑटो पार्ट्स, सिंथेटिक रबर, PVC और टाइल्स महंगे हो जाएंगे। महंगे होने वाले सामान की लिस्ट में सोने-चांदी के गहने भी शामिल हैं। इसी के साथ ही अब जनता को AC, ऑप्टिकल फाइबर, सीसीटीवी कैमरा, स्टेनलेस प्रोडक्ट, वीडियो रिकॉर्डर, लाउडस्पीकर, गाड़ी के हॉर्न, सिगरेट जैसे सामान महंगे हो सकते हैं. इंपोर्टेड मेडिकल डिवाइस भी महंगे हो जाएंगे।
इसके साथ साथ ऑटोमोबाइल के लैम्प और बीम लाइट, मोटर वाहनों में इस्तेमाल किए जाने वाले तारों के भी महंगे होने की पूरी संभावना है। विदेशी फर्नीचर पर कस्टम ड्यूटी बढ़कर 25 प्रतिशत हो गई है। जिसे खरीदने के लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी।
Union Budget 2020: इस बार बजट में किसानों के लिए बहार, गांव और किसान पर रहा फोकस, पढ़ें रिपोर्ट