मुंबई और अहमदाबाद रूट पर इस साल दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, सफर करने के लिए चुकाना होगा इतना किराया

मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन (Bullet Train Start Date) जल्द ही दौड़ती नजर आएगी। मार्च 2020 तक इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। बुलेट ट्रेन (Bullet Train Fare) का किराया लगभग 3000 रुपये होगा।

मुंबई-अहमदाबाद रूट पर चलने वाली बुलेट ट्रेन का किराया लगभग 3000 रुपये होगा (फोटो: ट्विटर)

मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन (Bullet Train Start Date) जल्द ही दौड़ती नजर आएगी। इस प्रोजेक्ट के एमडी ने बताया कि इसका टेंडर इस साल नवंबर में खुलेगा। मार्च 2020 तक इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा और दिसंबर 2023 तक ये पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत (Bullet Train Cost) लगभग 1 लाख करोड़ है। इसका डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही इसके किराए का भी खुलासा हो चुका है।

कुछ वक्त पहले ही नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के एक अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि मुंबई-अहमदाबाद रूट पर चलने वाली बुलेट ट्रेन (Bullet Train Fare) का किराया लगभग 3000 रुपये होगा। वहीं, इस बारे एचएसआरसीएल के एमडी अचल खरे ने कहा, ‘इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए हमें 1380 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है जिसमें निजी, सरकारी, वन और रेलवे भूमि (गुजरात एवं महाराष्ट्र में) शामिल है। हमने अभी तक 622 (45 प्रतिशत) हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण कर लिया है। ‘

अचल खरे ने आगे बताया-

गुजरात और महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन जिस रास्ते से गुजरेगी, वहां जमीन अधिग्रहण का काम पूरा नहीं हुआ है। गुजरात के कुछ ही जिलों के गांवों में दिक्कत है। हालांकि, किसान जमीन देने को राजी हैं। वहीं, महाराष्ट्र में ज्यादातर जमीन वन विभाग की है और इसके लिए हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है। हम दिसंबर 2023 की समय सीमा को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रहे हैं।

इस प्रोजेक्ट की ये है खासियत…

वहीं, अचल ने इस प्रोजेक्ट की खासियत के बारे में बताते हुए कहा कि अहमदाबाद से मुंबई के बीच 508 किलोमीटर के बीच 12 स्टेशन होंगे। प्रोजेक्ट के पूरा होने पर बुलेट ट्रेन सुबह 6:00 से रात 12:00 बजे के बीच हर ओर से 35 चक्कर लगाएगी। इस प्रोजेक्ट को 27 पैकेज में बांटा गया है। इनमें महाराष्ट्र में समुद्र के भीतर बनने वाली सुरंग भी शामिल है। बता दें कि बुलेट ट्रेन पीएम नरेंद्र मोदी का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को किए कई वादे, पानी बचाने के लिए कही ये बातें…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।