CCD के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ हुए लापता, एक शख्स ने नदी में कूदते हुए देखा, खोज में जुटी पुलिस

देश की सबसे बड़ी कॉफी चैन कैफे कॉफी डे के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ (Cafe Coffee Day Foundr VG Siddhartha) सोमवार रात से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार मैंगलुरु की नेत्रावति नदी के किनारे देखा गया था।

सीसीडी के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ। (फोटोः फेसबुक)

देश की सबसे बड़ी कॉफी चैन केफे कॉफी डे के फाउंडर (CCD Founder) वीजी सिद्धार्थ सोमवार रात से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार मैंगलुरु की नेत्रावति नदी के किनारे देखा गया था। कई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि उन्होंने उलाल में एक पुल से नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली है। आपको बता दें की वीजी सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद भी हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मैंगलुरु सिटी पुलिस ने सुबह से नेत्रावति नदी में उनकी तालाश कर रही है। पुलिस को एक शख्स ने बताया था कि वीजी सिद्धार्थ (VG Siddartha) ने नदी के पुल से रात लगभग 9 बजे कूद गए। ये नदी मैंगलुरू से 6 किलोमीटर पर दूर है। वीजी सिद्धार्थ की तालाश करने के लिए डॉग स्क्वायड और स्थानीय मछुआरो के साथ सरकारी गोताखोरों की मदद ली जा रही है।

कई मंत्री ससुर के घर पहुंचे

मामले की जानकारी मिलने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (Karnataka CM) और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और बीएल शंकर भी एसएम कृष्णा से मिलने बेंगलुरु स्थित उनके घर पहुंचे हैं। मैंगलुरु के पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने बताया कि वीजी सिद्धार्थ सोमवार को सकलेशपुर जाने के लिए बैंगलुरु से निकले थे। लेकिन रास्ते में उन्होंने अपने ड्राइवर से मैंगलुरु चलने के लिए कहा। नेत्रावति पुल पर जाकर वह अपनी कार से उतर गए। इसके बाद उन्होंने ड्राइवर को थोड़ा आगे जाकर रुकने के लिए कहा। इसके बाद वह वापिस नहीं आए।

आयकर विभाग ने मारा था छापा

पुलिस ने कहा कि उनके लास्ट कॉल  और इस दौरान कितने लोगों उनकी मोबाइल के जरिए बात हुई, उसकी भी जांच चल रही है। आपको बता दें कि वीजी सिद्धार्थ के घर पर सितंबर 2017 में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने छापा मारा था। उनका परिवार पिछले 130 साल से कॉफी का बिजनेस कर रहा है।

यूपी पुलिस के ऑफिसर फिल्मी स्टाइल में कर रहे हैं एनकाउंटर करने की तैयारी

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।