CBSE Board Exam Postponed: कोरोना वायरस यानी Covid 19 के कहर के वजह से पूरा भारत बंद हो गया है। इसके चलते स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थान बंद कर दिए गए है। रिपोर्ट हैं कि CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा भी 31 मार्च तक रद्द कर दी गई है। बोर्ड ने परीक्षा की तारीख आगे करने का फैसला MHRD के आर्डर के बाद की है। CBSE ने कहा हैं कि वह जल्द परीक्षा के तारीख अनाउंस करेंगे।
COVID-19 के वजह MHRD ने बुधवार को CBSE बोर्ड परीक्षा, NIOS बोर्ड परीक्षा और सभी यूनिवर्सिटी की परीक्षा सहित सभी जारी परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित किया जाएगा और अब 31 मार्च 2020 के बाद आयोजित किया जाएगा। MHRD के सेक्रेटरी अमित खरे (MHRD Secretary Amit Khare) ने कहा हैं कि देश में कोरोनावायरस के प्रकोप की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया। वहीँ, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शिक्षकों द्वारा 31 मार्च तक उत्तर पुस्तिकाओं के सभी मूल्यांकन कार्य को रोकने के लिए भी कहा है।
बता दें, JEE Main 2020 परीक्षा भी पुनर्निर्धारित किया जाएगा अप्रैल 2020 में होने वाला था। CBSE बोर्ड परीक्षा पुनर्निर्धारित करने के बाद JEE Main 2020 परीक्षा की तारीख बताया जायेगा। JEE Main April Exam में करीब में 10 लाख से भी ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा दे रहे है।