CBSE Board 12th Exam: नई व्यवस्था के अनुसार छात्र एग्जाम सेंटर बदलने का आग्रह अपने स्कूल के माध्यम से कर पाएंग

CBSE Board 12th Exam: देशभर में कोरोना (Coronavirus) के संकट को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) जारी किया गया है। इस लॉकडाउन में सभी स्कूल (School), कॉलेज (College) बंद कर दिए गए है। यहां तक की छात्रों (Students) के एग्जाम भी टाल दिए गए है। अब CBSE की ओर से एक अपडेट जारी किया गया है जिसमे बताया गया है कि 10वीं-12वीं के बाकी विषयों की बोर्ड परीक्षा (Boards exams) एक जुलाई से शुरू हो रही है।

CBSE Board 12th Exam

CBSE Board 12th Exam: देशभर में कोरोना (Coronavirus) के संकट को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) जारी किया गया है। इस लॉकडाउन में सभी स्कूल (School), कॉलेज (College) बंद कर दिए गए है। यहां तक की छात्रों (Students) के एग्जाम भी टाल दिए गए है। अब CBSE की ओर से एक अपडेट जारी किया गया है जिसमे बताया गया है कि 10वीं-12वीं के बाकी विषयों की बोर्ड परीक्षा (Boards exams) एक जुलाई से शुरू हो रही है। बता दे, कोरोना के खतरों को देखते हुए अलग-अलग शहर में पढ़ रहे छात्र भी अपने घर लौट गए है।

 

लॉकडाउन को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने भी अपनी बोर्ड परीक्षाएं रोक दी थीं। अब सीबीएसई बोर्ड 10वीं (सिर्फ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली) और देश भर में 12वीं की बची हुई परीक्षाएं एक से 15 जुलाई के बीच आयोजित करेगा।

 

लेकिन सीबीएसई में लगातार ये समस्या सामने आ रही है कि कोविड -19 के प्रसार और लॉकडाउन के कारण स्कूलों को बंद करने के कारण कुछ छात्र अब उस स्टेशन पर मौजूद नहीं हैं जहां से वे परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे। ऐसे में परीक्षाओं को स्थगित करने से पहले वाली जगह पर उनके लिए निर्धारित परीक्षाओं में उपस्थित होना मुश्किल होगा।

 

बता दें कि नई व्यवस्था के अनुसार छात्र एग्जाम सेंटर बदलने का आग्रह अपने स्कूल के माध्यम से कर पाएंगे। वे बोर्ड को एग्जाम सेंटर बदलने के लिए व्यक्तिगत रूप से आग्रह नहीं कर सकते हैं। सीबीएसई किसी नए जिले में बोर्ड से संबद्ध स्कूल में छात्र का एग्जाम सेंटर आवंटित करेगा। कोई छात्र अगर उसी जिले में एग्जाम सेंटर चाहता है तो ऐसा संभव नहीं होगा। एग्जाम सेंटर में बदलाव की स्थिति में नया एग्जाम सेंटर किसी दूसरे जिले में आवंटित किया जाएगा।

 

सीबीएसई बोर्ड बची हुई परीक्षाएं एक जुलाई से आयोजित कराएगा। बता दें कि सीबीएसई का कहना था कि अगर उन्हें दस दिन का भी समय दिया जाएगा तो वो बची हुई परीक्षाएं पूर्ण कराके मूल्यांकन का काम शुरू कर सकते हैं। अब ये तिथ‍ियां घोषि‍त होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि सीबीएसई अगस्त में रिजल्ट भी घोष‍ित कर देगा।

 

साथ ही सीबीएसई ने ये भी स्पष्ट कर दिया था कि 10वीं बोर्ड के बचे हुए एग्जाम सि‍र्फ दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में होंगे। बाकी सीबीएसई 12वीं के 29 मुख्य विषयों की परीक्षा कराएगी।

 

इंडिया टुडे से खास बातचीत में सीबीएसई सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी ने स्पष्ट किया था कि सीबीएसई बोर्ड सिवाय नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कहीं भी दसवीं की परीक्षा नहीं लेगा। सच‍िव ने कहा था कि अभी 10 वीं बोर्ड परीक्षा में केवल 1-2 परीक्षाएं शेष हैं। इसके लिए हम पहले से ही लिए गए एग्जाम का इंटरनल एसेसमेंट करेंगे, जिसमें हम बचे हुए एग्जाम के लिए एवरेज और अन्य फॉर्मूले से रिजल्ट देंगे।

 

सीबीएसई सेक्रेटरी ने कहा कि फिलहाल कक्षा 10 वीं के लिए कोई ताजा परीक्षा आवश्यक नहीं है। ये बची हुई परीक्षाएं सिर्फ दिल्ली के नॉर्थ इस्ट जिले में होंगी क्योंकि सांप्रद‍ायि‍क हिंसा के कारण वहां बड़ी संख्या में बच्चों के कई मेन एग्जाम भी छूट गए थे। वहीं 12वीं के बारे में आपको बता दें कि सीबीएसई सिर्फ 29 मुख्य विषयों के एग्जाम लेगी।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: