CBSE update: कोरोना वायरस की वजह से देश में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन लागू किया हैं। इस बिच, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सोशल मीडिया पर सीबीएसई एग्जाम से जुड़ी फर्जी या गलत न्यूज देने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। सीबीएसई ने एक नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है कि सीबीएसई बोर्ड एग्जाम, मूल्यांकन, पास क्राइटिरिया को लेकर सोशल मीडिया में फेक न्यूज चल रही हैं। इससे स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को गलत जानकारी मिल रही है। इस गलत न्यूज़ के चलते स्टूडेंट्स को काफी परेशानी हो रही है।
हालही में इस बात लेकर सीबीएसई ने कहा है कि बोर्ड ने फर्जी खबरों को लेकर सख्त एक्शन लिया है और इन ग्रुप, व्यक्ति और लिंक पर आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई हैं। सीबीएसई ने कहा है कि सीबीएसई की किसी भी जानकारी के लिए लोग और मीडिया ऐसे फर्जी अफवाहों पर विश्वास न करें और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषणाएं ही चेक करें।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कहर के चलते सीबीएसई (CBSE) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। कुछ दिन पहले भी सोशल मीडिया पर सीबीएसई का फर्जी नोटिस वायरल हो रहा था। सीबीएसई की पीआरओ ने कहा था कि सोशल मीडिया पर 22 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाओं का नोटिस फर्जी है।
सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट और सोशल मीडिया साइट यहाँ देखें:
http://www.cbse.nic.in/
Instagram: https://instagram.com/cbse_hq_1929
Twitter: https://twitter.com/cbseindia29
Facebook: https://www.facebook.com/cbseindia29/
MHRD ने सीबीएसई को आदेश दिया है कि वे 10वीं और 12वीं के सिर्फ मेन एग्जाम के लिए दोबारा से परीक्षाएं आयोजित कराएंगे, जो स्टूडेंट्स को प्रमोट करने और उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। मेन सब्जेक्ट्स के अलावा दूसरे सब्जेक्ट्स के लिए अब दोबारा एग्जाम नहीं होंगे।