चंद्रयान 2 (Chandrayaan 2) का मिशन फिलहाल विफल होता नजर आ रहा है। कल जब भारत के मून लैंडर विक्रम से इसरो का संपर्क उस समय टूट गया, जब वह चंद्रमा की सतह की और बढ़ रहा था और लैंडर सतह से केवल 2.1 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद था। इसके बाद जहां वैज्ञानिक मायूस हो गए, वहीं पूरा देश इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनते-बनते रह गया। हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम लोग वैज्ञानिकों की हौसला अफजाई कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट करके कहा था कि अभी हिम्मत और आशा बनाए रखें। अभी भी उम्मीद कायम है। हमारी ये यात्रा आगे भी जारी रहेगी। पीएम मोदी के अलावा, कई नेता और बॉलीवुड सेलिब्रिटी (Bollywood Celebrities) इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं और वैज्ञानिकों की सरहाना करने के साथ ही उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने ने ट्वीट करके कहा कि इसरो का चंद्रयान 2 को लेकर यहां तक का सफर प्रसंशनीय है। भारत हमारे कर्मठ और मेहनती वैज्ञानिकों के साथ है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है। वहीं, राहुल गांधी ने इस बारे में ट्वीट करके इसरो टीम को यहां तक पहुंचने के लिए बधाई दी और कहा कि उनकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी।
बात करें, बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तो इसमें एक्टर रितेश देशमुख और अनुपम खेर से लेकर अनुभव सिन्हा और शेखर कपूर जैसे फिल्ममेकर्स भी शामिल हैं। ये सभी इस मिशन को लेकर अभी भी उम्मीद जता रहे हैं और वैज्ञानिकों को यहां तक के सफर के लिए तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इनके ये ट्वीट देखकर कहना गलत नहीं होगा कि पूरा देश इस वक्त वैज्ञानिकों के साथ है।
देखिए अमित शाह से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटी के ट्वीट….
अमित शाह का ट्वीट…
ISRO’s achievement with getting Chandrayaan-2 so far has made every Indian proud.
India stands with our committed and hard working scientists at @isro.
My best wishes for future endeavours.
— Amit Shah (@AmitShah) September 6, 2019
पीयूष गोयल का ट्वीट…
What a phenomenal achievement!!!! We are there….. we shall remain hopeful and courageous and have no doubt that we will cover the last mile…..SOON
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 6, 2019
राहुल गांधी का ट्वीट…
Congratulations to the team at #ISRO for their incredible work on the Chandrayaan 2 Moon Mission. Your passion & dedication is an inspiration to every Indian. Your work is not in vain. It has laid the foundation for many more path breaking & ambitious Indian space missions. 🇮🇳
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 6, 2019
डॉ. हर्षवर्धन का ट्वीट…
My dear @isro scientists, your courage is unparalleled. I am reminded of Atal ji’s beautiful poem…..
हार नहीं मानूंगा
रार नई ठानूंगा
काल के कपाल पे
लिखता मिटाता हूं
गीत नया गाता हूं ….स्वर्णिम भारत का सपना हमने मिलकर देखा है !
आपके प्रयत्न शीघ्र फल लाएँगे#Chandrayaan2— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) September 6, 2019
रितेश देशमुख का ट्वीट…
We shall over come!!!!! Future belongs to those who believe in the beauty their dreams!! We are incredibly proud of the entire team of @isro – what was achieved today was no small feat. #JaiHind https://t.co/ktuJjb9ozx
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 6, 2019
अदनान सामी का ट्वीट…
Out of 384,000 kms from earth to the Moon, we traveled 383,998 kms & fell short by only 2 kms!!! Incredible!
So Close & So Proud!
Kudos to our Scientists for their genius, courage & determination!
Till Next Time…
Jai Hind! 🙏💖😊🇮🇳— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) September 6, 2019
आर माधवन का ट्वीट…
What ever it is .. it’s still History in the making. 🙏🙏🙏🙏😘
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) September 6, 2019
अनुपम खेर का ट्वीट…
Go… #Chandrayan2… Go. Indians all over the world are with you.🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳 @isro
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 6, 2019
अनुभव सिन्हा का ट्वीट…
Damn…. I hope they can restore communication. Hard worK of so many and prayers of so many. It’ll happen. BELIEVE!!! Well done ISRO.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 6, 2019
शेखर कपूर का ट्वीट…
Yes Sir, and thank you for being a source of courage and inspiration to the scientists and kids that were at the Space centre. As you said, this is not a defeat .. its giant steps to ultimate success @narendramodi @chandrayan2 https://t.co/KEeAbzKtFj
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) September 6, 2019