सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दावा किया जा रहा कि ये चंद्रयान 2 (Chandrayaan-2)से ली गई पृथ्वी की पहली तस्वीरें हैं। आपको बता दें कि 22 जुलाई 2019 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने सफल प्रक्षेपण किया था। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं ये तस्वीरें चंद्रयान 2 की नहीं है। यह तस्वीरें काफी पुरानी हैं। इन तस्वीरों को चंद्रयान 2 से नहीं लिया गया है।
पृथ्वी (Earth) की अंतरिक्ष से ली गई ये तस्वीरें फेसबुक पर भी काफी वायरल हो रही हैं। इस तस्वीरों के साथ लिखा हुआ है कि यह चंद्रयान 2 से ली गई पहली तस्वीरें। बहुत ही सुंदर और मनमोहक हैं। लेकिन ये सच नहीं है। ये तस्वीरें चंद्रयान 2 से नहीं ली गई हैं।
यहां हम आपको इन तस्वीरों की सच्चाई बताने जा रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि चंद्रयान 2 (Chandrayaan-2 On Moon)चांद के दक्षिणी उतरार्द्ध में लैंड करने गया है, अंतरिक्ष से पृथ्वी की फोटो खींचने नहीं गया है, जैसा की दावा किया जा रहा है।
ये तस्वीर 7 मार्च 2007 की है। इसे नासा की वेबसाइट पर एस्ट्रोनोमी पिक्चर ऑफ द डे के नाम दिखाया गया था।
ये तस्वीर एक 10 सेकंड के एनीमेटेड वीडियो का स्क्रीनशॉट है। इस वीडियो का टाइटल लाइट ओवर द मोर्निंग अर्थ है।
इस इमेज को द टेलीग्राफ ने 27 फरवरी 2017 को देखा गया था। द टेलीग्राफ ने लिखा था कि इस फोटो को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के एस्ट्रोनॉट्स ने खींचा है। रूस के कुरिल द्वीप पर सार्किव वोल्कानो और भांप और धुआं दिख रहा है।
इस तस्वीर को साल 2014 में कई वेबसाइट ने यूज किया, लेकिन यह क्लियर नहीं हो पाया है कि इमेज कहां कि और कब की है। आपको बता दें कि चंद्रयान-2 पृथ्वी की दूसरी कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश कर चुका है।
आसमान में डेल्टा एयरलाइंस के विमान के इंजन में लगी आग, फिर कैसे बचे 150 यात्री? देखिए वीडियो
यहां देखिए इसरो का वीडियो…
Here's some exclusive, behind-the-scenes footage of the mission's various components coming together – https://t.co/baOMowvWHa
Tell us what you think about it in the comments below. #Chandrayaan2 #GSLVMkIII #ISRO pic.twitter.com/Kguy33p2C1— ISRO (@isro) July 14, 2019