पेप्सी के एड कैंपेन में दिखेंगी इंटरनेट सेंसेशन बनी चारुलता पटेल, दिखाएंगी हर घूंट में स्वैग है मूमेंट

क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत को सपोर्ट करने आई 87 वर्षीय महिला चारुलता पटेल (Charulata Patel Swag Ad Campaign) को पेप्सी ने अपने एक स्वैग एड कैंपेन का चेहरा बनाया है।

क्रिकेट प्रेमी चारुलता पटेल। (फोटोः एएनआई ट्विटर)

क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत को सपोर्ट करने आई 87 वर्षीय महिला चारुलता पटेल (Charulata Patel Swag Ad Campaign) को पेप्सी ने एक अपने स्वैग एड कैंपेन का चेहरा बनाया है। चारुलता पटेल 2 जुलाई को हुए भारत और बांग्लादेश के मैच के दौरान दिखाई दी थी। जब कैमरों की नजर अचानक इस बुजुर्ग महिला पर पड़ी, तो स्टेडियम मौजूद लोगों ने हूटिंग करने लगी थी। ये बुजुर्ग महिला स्टेडियम में मौजूद यंगस्टर के साथ बाजा बजा रही थीं और टीम इंडिया को अपने अंदाज में चीयर कर रही थीं।

बांग्लादेश से जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohali)  और क्रिकेटर रोहित शर्मा मिलने के लिए भी गए। चारुलता पटेल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को आशीर्वाद भी दिया। इतना ही नहीं, विराट कोहली ने चारुलता से मुलाकात के दौरान की कुछ तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की थी, जिसके बाद चारुलता पटेल इंटरनेट सेंसेशन बन गईं और उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे।

पेप्सी के स्वैग एड में दिखाई देंगी चारुलता पटेल

आपको बता दें कि पेप्सीको इन दिनों आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup India) के लिए ‘स्वैग’ नाम का एक एड एड कैंपेन चला रहा है। इस केंपैन को वो ‘हर घूंट में स्वैग है’ के हैशटेग के साथ चला रहा है। चारुलता पटेल को इस एड में लेने से ये केपैन एक नई ऊंचाइयों को छूएगा। इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, पेप्सी चारुलता पटे के स्वैग की कहानी को बताएगा और उन्हें सम्मानित करेगा।

इंडिया को चियर करती चारुलता पटेल

क्रिकेट के प्रति लगाव

पेप्सीको (Pepsi Advertisement)  के प्रवक्ता कहना है कि उनका (चारुलता पटेल) का गेम प्रति लगाव दुनिया को दिखाता है कि किसी भी पल को जीने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती है। आपको  बता दें कि चारुलता पटेल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके माता-पिता भारत से हैं, लेकिन उनका जन्म तंजानिया में हुआ था। उनके सारे बच्चे काउंटी क्रिकेट खेले हैं इसलिए वह क्रिकेट बेहद पसंद करती हैं। उन्हें भारत से बहुत ज्यादा लगाव है। वह जब नौकरी करती थीं तो टीवी पर क्रिकेट मैच देखा करती थीं। रिटायर होने के बाद वह अक्सर स्टेडियम आकर मैच देखना पसंद करती हैं।

यहां देखिए चारुलता पटेल से मिलते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा-

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।