मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई पर महिला ने लगाए यौन शोषण के आरोप, सुप्रीम कोर्ट के 22 जजों दी लिखित शिकायत

सुप्रीम कोर्ट की एक जूनियर कोर्ट अस्सिटेंट ने भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कोर्ट के 22 जजों को शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि रंजन गोगोई ने इन आरोपों को नकार दिया है और उन्होंने कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश की गई है।

भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई। (फोटोः ट्विटर)

सुप्रीम कोर्ट की एक जूनियर कोर्ट अस्सिटेंट ने भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कोर्ट के 22 जजों को शिकायत दर्ज कराई है। 35 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि रंजन गोगोई ने अपने घर के ऑफिस में 10 और 11 अक्टूबर 2018 को यौन शोषण किया है। हालांकि रंजन गोगोई ने इन आरोपों को नकार दिया है और उन्होंने कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश की गई है। न्यायापालिका खतरे में है।

महिला ने लिखित में आरोप लगाया कि रंजन गोगोई ने उन्हें पीछे से हग किया और अपने हाथों से उनके पूरे शरीर को छुआ और बिना उनकी मर्जी के बॉडी को दबाया। इतना ही नहीं उन्हें बाहर नहीं जाने दिया। महिला ने कहा,’रंजन गोगोई ने मुझसे कहा कि ‘मुझे पकड़ो’, उन्होंने इसके बावजूद मुझे जाने नहीं दिया और मुझे कस की पकड़ लियाा और मैंने अपने शरीर को कठोर करके और छटपटाते हुए उनके गले से निकलने की कोशिश की।’

21 दिसंबर को नौकरी से निकाला गया

सुप्रीम कोर्ट के महासचिव ने एक इमेल के जरिए महिला के इन आरोपों को नकार दिया है। उन्होंने कहा है कि ये आरोप पूरी तरह से गलत और मिथ्य है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे शरारती तत्वों का हाथ है और यह संस्थान को बदनाम करने की साजिश है। महिला ने अपने शिकायत में लिखा कि वह अगस्त 2018 में उस उनके ऑफिस को ज्वॉइन किया था। घटना के दो महीने बाद 21 दिसंबर को उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।

पति और देवर को किया गया सस्पेंड

उनके नौकरी से निकालने का कारण बताया कि उन्होंने (महिला) बिना बताए एक दिन की छुट्टी ले ली थी। इसके बावजूद उनका शोषण नहीं रुका। उनके पति और देवर जो दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्सटेबल है उन्हें 28 दिसंबर को सस्पेंड कर दिया गया। इसका कारण 2012 में एक कॉलोनी का विवाद बताया गया हालांकि इस विवाद को निपटा लिया गया था।

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।