चाइनीज ब्लॉगर को महंगा पड़ा जिंदा ऑक्टोपस को खाना, समुद्री जीव ने किया बुरा हाल, वीडियो वायरल

एक चाइनीज फूड ब्लॉगर (Chinese Blogger Video) को जिंदा ऑक्टोपस को खाना खासा महंगा पड़ गया। ऑक्टोपस ने महिला का बुरा हाल कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Octopus Viral Video) हो रहा है।

चाइनीज ब्लॉगर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। (फोटो- वीडियो ग्रैब)

कई देशों में सी फूड (समुद्री जीवों से तैयार किए गए व्यंजन) खाने का खासा चलन है। हाल ही में खबर आई थी कि बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम को सी फूड खाने के बाद एलर्जी हो गई थी, जिससे उनका चेहरा काफी सूज गया था। इस वजह से उन्हें अस्पताल में भी कई दिन भर्ती रहना पड़ा। इन दिनों एक चाइनीज महिला ब्लॉगर का वीडियो (Chinese Blogger Viral Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह महिला जिंदा ऑक्टोपस को खाने की कोशिश कर रही है।

चाइनीज ब्लॉगर लाइव स्ट्रीमिंग कर अपने फैंस को दिखाना चाह रही थी कि वह जिंदा ऑक्टोपस (Octopus Viral Video) खाने जा रही है। जैसे ही उसने ऑक्टोपस को खाने की कोशिश की, उसने अपने पैरों से महिला के चेहरे को बुरी तरह जकड़ लिया। जिसके बाद महिला ऑक्टोपस को चेहरे से हटाने की काफी जद्दोजहद करती दिखाई दी। ऑक्टोपस बामुश्किल महिला के चेहरे से अलग हो पाया। इस दौरान महिला के चेहरे से खून निकल आता है।

सबसे पहले यह वीडियो चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर शेयर किया गया था। देखते ही देखते यूट्यूब समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। यूट्यूब (Youtube Viral Video) पर अभी तक इसे 26 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कुछ यूजर्स इसे लेकर चाइनीज ब्लॉगर की फिक्र कर रहे हैं तो कुछ उसे लताड़ लगाते हुए अन्य लोगों को भी आगाह कर रहे हैं।

बताते चलें कि इससे पहले भी जिंदा ऑक्टोपस खाने के कई वीडियो (Live Octopus Eating Video) सामने आए हैं। कई बार इसे खाना लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हुआ है। दरअसल ऑक्टोपस अपने पैरों से खाने वाली नली को चोक कर देता है, जिसकी वजह से मौत होना स्वाभाविक है।

वन विभाग के अधिकारियों ने कुछ इस तरह से चलाया हाथी के बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन

यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।