कोरोना वायरस का अंत! चीन के बड़े वैज्ञानिक का दावा- अप्रैल के अंत तक खत्म हो जाएगा कोरोना

कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या पूरी दुनिया में बढ़ती ही जा रही है। वहीं अब इस वायरस को लेकर चीन से एक अच्छी खबर सामने आई है। चीन के सबसे बड़े वैज्ञानिक (Zhong Nanshan) ने कोरोना वायरस के खत्म होने का दावा किया है।

चीन के सबसे बड़े साइंटिस्ट डॉ. जोंग नानशान की तस्वीर

कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।इस वायरस की चपेट में पूरी दुनिया आ गई है। कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या पूरी दुनिया में बढ़ती ही जा रही है। वहीं अब इस वायरस को लेकर चीन से एक अच्छी खबर सामने आई है। चीन के सबसे बड़े वैज्ञानिक ने कोरोना वायरस के खत्म होने का दावा किया है।

चीन के सबसे बड़े साइंटिस्ट डॉ. जोंग नानशान (Zhong Nanshan) ने कोरोना वायरस को लेकर बताया है कि अप्रैल महीने के अंत तक कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म होना शुरू हो जाएगा। अगले चार हफ्ते यानी एक महीने के भीतर कोरोना वायरस खत्म होना शुरू हो जाएगा। डॉ. नानशान ने दावा किया है कि चीन दोबारा इस वायरस से संक्रमित नहीं होगा। चीन के ही एक टीवी चैनल में दिए इंटरव्यू में उन्‍होंने बताया कि दुनिया के कई देशों ने इसे रोकने के लिए जो लॉकडाउन अपनाया है वो इस वायरस को रोकने में काफी प्रभावी और अच्छा कदम है। अप्रैल के अंत तक ये वायरस खत्म होना शुरू हो जाएगा।

Coronavirus India Live Updates: जमात की वजह से कोरोना संक्रमण की बढ़ी स्पीड, संख्या हुई 2000 पार

चीन के सबसे बड़े साइंटिस्ट डॉ. जोंग नानशान की तस्वीर

इसी के साथ ही जब डॉ. जोंग नानशान ने ये सवाल किया गया कि चीन के वुहान शहर में ठीक हो चुके लोगों में इस वायरस का दोबारा से प्रभाव देखने को मिल है तो उन्होने कहा कि ऐसा बहुत कम होता है। डॉ. नानशान का इस पर मानना है कि जब किसी व्यक्ति के ठीक होने के बाद दोबारा संक्रमित होने की बात सामने आती है तो इसके पीछे सिर्फ एक कारण होता है कि उस व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडिज का होना है।

बता दें कोरोना वायरस का प्रकोप अमेरिका, इटली के साथ साथ पूरे यूरोप में देखने को मिल रहा है। इस वायरस की चपेट में पूरी दुनिया आ गई है। वायरस से करीब 10 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस महामारी ने सबसे ज्यादा कहर अमेरिका और इटली में मचाया है। अमेरिका में अब तक इस संक्रमण से 2.16 लाख लोग इसके शिकार हो चुके हैं। जबकि इटली में ये संख्या 1 लाख से अधिक हो गई है। वहीँ भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 2511 हो गई है। जबकि 69 लोगों की जान भी जा चुकी है।

Coronavirus: चीन में फिर शुरू हुई चमगादड़ की बिक्री, जावेद जाफरी ने कहा- हम नहीं सुधरेंगे…

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.