कोरोना वायरस का कहर लगातार देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1500 पर कर गई है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल लगातार इस पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। सीएम केजरीवाल ने कोरोना से निपटने के लिए एक खास प्लान बनाया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए बताया “दिल्ली में 47 कंटेनमेंट जोन्स बनाए गए हैं, यानी जिन इलाको में 2 या 3 कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाते हैं उस इलाके को सील कर दिया जाता है। वहां ऑपरेशन शिल्ड लगा दिया जाता है ताकि और कोरोना के नए मामले ना आएं।”
Coronavirus Live Updates: भारत देश में 3 मई तक लॉकडाउन, रेलवे सेवा भी निलंबित
दिल्ली में 47 कंटेनमेंट ज़ोन्स बनाए गए हैं यानि जिन इलाको में 2 या 3 कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाते हैं उस इलाके को सील कर दिया जाता है। वहां ऑपरेशन शिल्ड लगा दिया जाता है ताकि और कोरोना के मामले न आएं: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/REGwHjJoRP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2020
इसी के साथ ही केजरीवाल ने आगे कहा कि “दिल्ली के अंदर सेनिटाइजेशन के लिए 10 मशीनें लगाई गई हैं, जिसे जापान से मंगवाया गया है। हमने 14,000 कोरोना फुटवॉरियर्स की टीमें बनाई हैं, जो पूरी दिल्ली के अंदर जहां कंटेनमेंट जोन्स हैं वहां घर-घर में जाकर कोरोना जागरुकता फैलाएंगे, आइसोलेशन करेंगे और निगरानी रखेंगे।”
दिल्ली के अंदर सेनिटाइजेशन के लिए10 मशीनें हमने जापान से मंगवाई है।हमने14,000 कोरोना फुटवॉरियर्स की टीमें बनाई हैं। जो पूरी दिल्ली के अंदर जहां कंटेनमेंट ज़ोन्स हैं वहां घर-घर में जाकर कोरोना जागरुकता फैलाएंगे, आइसोलेशन करेंगे और निगरानी रखेंगे: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/6euopHLgf5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 1510 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 28 लोगों की इस वायरस के चलते मौत हो गई है। दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 30 लोग ठीक हुए हैं।
बता दें भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 10,000 पार कर गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 10,363 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस से अब तक 339 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में सबसे ज्यादा संक्रमित लोगों की बात की जाए तो महाराष्ट्र इस मामले में सबसे आगे है। जहां संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1500 पार कर गई है। वहीं पूरे विश्व में कोरोना से संक्रमण के 19.3 लाख मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 1.19 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 4.53 लाख लोग ठीक भी हुए हैं।
Lockdown In Mumbai:मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन को लेकर किया ट्वीट, मजेदार तस्वीरों के साथ दिया मैसेज