फिल्म बाघिनी- बंगाल टाइग्रेस मेरी बायोपिक नहीं, मानहानि मुकदमा दर्ज कराने पर मजबूर ना करें- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'बाघिनी- बंगाल टाइग्रेस' फिल्म से किसी भी तरह का संबंध होने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनकी बायोपिक नहीं है।

सीएम ममता बनर्जी ने 'बाघिनी- बंगाल टाइग्रेस' फिल्म से किसी तरह का संबंध होने से इंकार किया है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

चुनावी माहौल में ‘दीदी’ के गढ़ यानी पश्चिम बंगाल में ‘बाघिनी- बंगाल टाइग्रेस’ फिल्म का खूब जिक्र हो रहा है। राजनेताओं के बीच इस फिल्म को लेकर तरह-तरह के आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर जारी है। विपक्षी दलों के नेता इसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बायोपिक बता रहे हैं। बुधवार को विपक्ष के आरोपों को लेकर सीएम ने खुद मोर्चा संभाला और इस फिल्म से किसी भी तरह के संबंध होने से इंकार कर दिया।

सीएम ममता बनर्जी ने इस फिल्म को लेकर उनपर सवाल उठाने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने के लिए मजबूर ना करें। ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘ये किस तरह का झूठ फैलाया जा रहा है। मेरा किसी भी बायोपिक से कोई लेना-देना नहीं है। अगर कुछ नौजवान स्टोरी इकट्ठा करते हैं और उसे व्यक्त करते हैं तो वो सिर्फ उनपर निर्भर करती है, हमसे नहीं। मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं। झूठ फैलाने के लिए कृपया मुझे मानहानि का मुकदमा कराने पर मजबूर ना करें।’

देखिए सीएम ममता बनर्जी का ट्वीट…

गौरतलब है कि फिल्म ‘बाघिनी-बंगाल टाइग्रेस’ एक ऐसी लड़की की जिंदगी पर आधारित है, जो अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ संघर्ष करते हुए सूबे की मुख्यमंत्री बनने तक का सफर तय करती है। फिल्म की कहानी ममता बनर्जी के जीवन से मिलती-जुलती है क्योंकि उन्होंने भी राज्य से वाम मोर्चे की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कड़ा संघर्ष किया था। इस फिल्म को लेकर बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की। जिसके बाद आयोग ने तीन अलग-अलग वेबसाइट्स से फिल्म के ट्रेलर को हटाने के निर्देश दिए।

वीडियो में देखिए नरेंद्र मोदी के बारे में सोनाक्षी सिन्हा ने क्या कहा…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।