महाराष्ट्र में लॉकडाउन बढ़ने की अफवाह पर बोले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, बोले अफवाहों पर ध्यान ना दें

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच लोगों के मन में लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर कई सवाल उठ रहे है।

महाराष्ट्र में लॉकडाउन बढ़ने की अफवाह पर बोले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच लोगों के मन में लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर कई सवाल उठ रहे है। दरअसल सोशल मीडिया (Social Media) पर लॉकडाउन को लेकर कई मैसेज वायरल हो रहे है जिसमे इस बात का दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र  (Maharashtra)  में 15 जून के बाद से संपूर्ण लॉकडाउन वापस जारी किया जाएगा। इस बीच अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने इन खबरों पर बयान दिया है।

 

उद्धव ठाकरे की ओर से ट्वीट कर अपील की गई है कि किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें, लॉकडाउन को नहीं बढ़ाया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने लोगों से अपील की कि भीड़ में ना जाएं और सरकार के नियमों का पालन करें।

उद्धव के अलावा आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट कर लिखा- ”लॉकडाउन की गलत खबरों पर ध्यान ना दें, अभी महाराष्ट्र में बिगेन अगेन चल रहा है। उद्धव ठाकरे जी ने सभी से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि लॉकडाउन जैसी स्थिति ना बन पाए”.

बता दे, पीछे कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मामलों में खूब उछाल देखने को मिल रहे है। अब हालही में बीते दिन महाराष्ट्र में साढ़े तीन हजार से अधिक केस दर्ज किए गए थे। महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है, जो पूरे देश का करीब चालीस फीसदी है। बता दे लॉकडाउन की अफवाह सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि दिल्ली और तमिलनाडु में भी जारी थी।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: