कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम (P Chidambaram) इस समय देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) की गिरफ्त में हैं। आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) में उनपर भ्रष्टाचार का आरोप है। चिदंबरम पर बतौर वित्त मंत्री रहते हुए बेटे कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) को बिजनेस में फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगा है। सीबीआई ने बुधवार रात उन्हें उनके जोरबाग स्थित घर से गिरफ्तार किया।
पी. चिदंबरम को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई उन्हें अपने मुख्यालय लेकर आई और उनसे पूरी रात पूछताछ की गई। किसी ने सही कहा है कि समय बड़ा बलवान होता है। पी. चिदंबरम को क्या पता था कि साल 2011 में उन्होंने जिस सीबीआई हेडक्वार्टर का उद्घाटन किया था, उसी में उन्हें आरोपियों की तरह पूरी रात गुजारनी होगी।
मनमोहन सिंह सरकार में गृह मंत्री रहे थे पी. चिदंबरम
दरअसल साल 2008 से लेकर 2012 तक मनमोहन सिंह सरकार में पी. चिदंबरम देश के गृह मंत्री रहे थे। 30 जून, 2011 को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (मुख्य अतिथि), चिदंबरम (विशिष्ट अतिथि) सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता लोधी रोड स्थित सीबीआई मुख्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम का हिस्सा रहे थे। 8 साल बाद चिदंबरम को उसी मुख्यालय के लॉकअप में रात गुजारनी पड़ी।
सीबीआई के सवालों का सामना कर रहे हैं कांग्रेस नेता
पी. चिदंबरम से पूरी रात पूछताछ की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चिदंबरम जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। सीबीआई अधिकारियों के अधिकतर सवालों को उन्हें टाल दिया। सीबीआई द्वारा उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी से मुलाकात की थी। इस सवाल के जवाब में चिदंबरम ने कहा कि उन्हें मुलाकात के बारे में कुछ याद नहीं है। उनके बेटे कार्ति चिदंबरम भी कह चुके हैं कि उन्होंने कभी भी इंद्राणी और पीटर मुखर्जी से मुलाकात नहीं की है।
हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पी. चिदंबरम गिरफ्तार, CBI कोर्ट में किए जाएंगे पेश