कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को लताड़ा, कहा-वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार…

राहुल गांधी की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश में भी कोरोना भयानक रूप देखने को मिल रहा है। वहीँ भारत में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 12,000 पार कर गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 12,380 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस से अब तक 414 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस ली है।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन कोरोना का हल नहीं है, यह सिर्फ एक पोज़ बटन की तरह है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “लॉकडाउन किसी भी तरह से कोरोना वायरस को नहीं हराएगा ये बस कुछ समय तक वायरस को रोक कर रखेगा। जब लॉकडाउन खत्म होगा तो ये वायरस फिर से फैल सकता है।”

पढ़ें : Sharad Pawar On Bandra Protest: शरद पवार ने राजनीती करने वालों की लगाई लताड़, महारष्ट्र सरकार से कहीं ये बात

राहुल गांधी ने आगे कहा, “वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार टेस्टिंग है। बड़े पैमाने पर टेस्टिंग से आपको अंदाजा लग जाता है कि वायरस किस दिशा में बढ़ रहा है। ऐसे में आप वायरस को आइसोलेट कर सकते हैं, टारगेट कर सकते हैं और फाइट कर सकते हैं। हमारा टेस्टिंग दर दस लाख में 199 लोग है, पिछले 72 दिनों में हमने जितने भी टेस्ट किए हैं उनमें से प्रत्येक जिला औसतन 350 टेस्ट कर रहा है।”

पढ़ें : Coronavirus Positive News: मुंबई में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में हुई गिरावट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “अभी हम सिर्फ वायरस का पीछा कर रहे हैं। किसी को वायरस हुआ फिर हम उसके पीछे दौड़ रहे हैं। बिना रैंडम टेस्टिंग आप वायरस के पीछे ही दौड़ते रहेंगे वायरस आपके आगे निकलता जाएगा। रैंडम टेस्टिंग करोगे तो ही आप वायरस को रोक पाओगे।”

“मैं बहुत सारे मुद्दों से नरेंद्र मोदी से असहमत हूं लेकिन अब लड़ने का समय नहीं है। एकजुट होकर वायरस से लड़ें, राहुल गांधी ने कहा।