कोरोनावायरस की वजह से देश में कई तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। देश में कोरोना संक्रमित मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब तक कोरोना के 46000 के ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ चुके है। ऐसे लोगों के बीच सोशल डिस्टन्सिंग बनी रहे इसका सरकार पूरा ध्यान रख रही है। इसीलिए देश में 24 मार्च से लॉकडाउन जारी कर दिया गया है। इस बीच दिल्ली के लुटियंस जोन के सबसे महत्वपूर्ण बिल्डिंग में से एक शास्त्री भवन में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। हालही में मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके बाद से शास्त्री भवन के कुछ हिस्सों को सील कर दिया गया है। इस बीच इस संक्रमित कर्मचारी की मुलाकात किससे हुई थी इस बात का पता लगाया जा रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि शास्त्री भवन के चौथे फ्लोर पर स्थित कानून मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके बाद भवन के कुछ हिस्से को सील किया गया है। लटियंस जोन के किसी सरकारी बिल्डिंग को सील करने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले नीति आयोग की बिल्डिंग को सील किया गया था। बता दे, कानून मंत्रालय के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही शास्त्री भवन के ए विंग में गेट नंबर एक से लेकर तीन तक को सील कर दिया गया है। साथ ही पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है। लिफ्ट और गेट को बुधवार तक के लिए बंद कर दिया गया है।
इससे पहले राजीव गांधी भवन में स्थित नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सील किया गया था। वहां भी एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला था। इसके बाद पूरे बिल्डिंग को सैनिटाइज किया गया था। इसके साथ ही इस कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया गया।
यह भी पढ़े: लॉकडाउन के बीच एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थ्रोबैक तस्वीर जिसमे पूरा परिवार दिखा एक साथ
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: