Covid 19: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर महाराष्ट्र (Maharashtra) में बढ़ता जा रहा है। अब तक महाराष्ट्र में कुल मिलकर 124 मरीजों का पता चला है। बता दें, अभी मिली रिपोर्ट की मुताबिक, ठाणे (Thane) और मुंबई (Mumbai) में 2 नए मामले सामने आये है। यह रिपोर्ट हमें एक न्यूज़ एजेंसी द्वारा प्राप्त हुई है, जिसमें 124 आकड़ो का समावेश है।
ANI रिपोर्ट के मुताबिक, हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया हैं कि ठाणे और महाराष्ट्र में 2 पॉजिटिव केसेस पाए गए है। अब तक, कुल मिलाकर 124 केसेस महाराष्ट्र में मिले है।
A 65-year-old woman from Mumbai who tested positive for Coronavirus, passes away; cause of death yet to be ascertained: Maharashtra Health Department https://t.co/z4wSKGVoro
— ANI (@ANI) March 26, 2020
वहीं, नवी मुंबई (Navi Mumbai) में 65 साल की एक महिला का गुरुवार ने दिन COVID-19 के वजह से देहांत हो गया है। इसी से महाराष्ट्र में 4 और पूरे भारत में 14 लोगों का कोरोना के वजह से देहांत हुआ है। जब 65 साल महिला का रिपोर्ट पॉजिटिव आया तो डॉक्टर ने उन्हें कस्तूरबा अस्पताल ले जाने के लिए कहा, लेकिन उनके परिवार ने उन्हीं कस्तूरबा अस्पताल ले जाने के बजाय सरकारी अस्पताल में ले गए जहां उनकी मृत्यु हो गई।
मिनिस्ट्री के रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट में सबसे ज्यादा, 121 COVID-19 केसेस पाए गए है।
बता दें, कोरोना (Corona) के वजह से पूरा देश 14 अप्रैल तक लॉक डाउन कर दिया है। लॉक डाउन के समय आपको ग्रोसरी, सब्जी तरकारी, फ्रूट्स और बेकरी का सामन दुकानों में मिल जायेंगे। इस भयंकर बीमारी से बचने के लिए महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे ने जनता को घर के भीतर रहने के लिए कहा है।
देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो