Lockdown 3: देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संकट को देखते हुए मोदी सरकार लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इस बीच कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इसके लिए गृह मंत्रालय ने आदेश भी जारी कर दिया है।
सरकार ने लॉकडाउन 2.0 को 3 मई तक के लिए लगाया था लेकिन कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि देखते हुए और संकट को समझते हुए इसकी मियाद तीन मई से बढाकर दो हफ्ते आगे कर दी है। सरकार के जरिए देशव्यापी लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ाए जाने का फैसला किया गया है। अब 4 मई से 17 मई तक ये लॉकडाउन 3.0 जारी रहेगा। इस दौरान जारी रहने वाली गतिविधियों के लिए गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी भी जारी की है।
कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 35,043 हो गई है। इसमें 25,007 सक्रिय मामले, 1,147 मौतें, 8,889 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले शामिल हैं।