मुंबई के KEM हॉस्पिटल में लगातार बढ़ रहा है कोरोना संक्रमितियों के मौत का आकड़ा, अब तक हुई 460 लोगों की मौत

Coronavirus Updates: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। वही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai Corona Cases) में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे है। मुंबई में सबसे ज्यादा मरने के आकड़े सामने आए है।

मुंबई के KEM हॉस्पिटल में लगातार बढ़ रहा है कोरोना संक्रमितियों के मौत का आकड़ा

Coronavirus Updates: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। वही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai Corona Cases) में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे है। मुंबई में सबसे ज्यादा मरने के आकड़े सामने आए है। इस बीच मुंबई के जाने माने सरकारी अस्पताल (Government Hospital) KEM में पिछले 36 दिनों में 460 लोगों की मौत होने से मरीजों के परिजनों में दहशत है। मरीजों के परिजन इन मौतों के लिए अस्पताल में ऑक्सिजन (Oxygen) की कमी का आरोप लगया जा रहा है।

पिछले 20 दिनों में हुईं 221 मौतें

इस अस्पताल में पिछले 20 दिनों में 221 लोगो की मौत हुई जबकि 15 मई से अब तक कुल 460 मौतें इसी अस्पताल में हुई हैं। इतने कम दिनों में सबसे ज्यादा मौत इसी अस्पताल में होने की वजह से ये आरोप लग रहे है की ऑक्सिजन की कमी की वजह से मौतें हो रही है। यहां 1 मई से लेकर 31 मई के बीच औसतन 15 मरीज की प्रतिदिन मौत हुई है, जिसके मुताबिक कुल 240 लोगों की मौत दर्ज की गई जबकी एक जून से 20 जून तक 221 मौत दर्ज की गई। इस बात की पुष्टि KEM अस्पताल के डीन हेमंत देशमुख ने की है।

क्या इलाज के दौरान ऑक्सिजन की कमी ही बढ़ती मौत का कारण है? जब हमने यह सवाल अस्पताल के डीन हेमंत देशमुख से पूछा तो डीन ने बताया की ‘अस्पताल में 11 हजार लीटर ऑक्सिजन की व्यवस्था है। साथ ही टॉप-अप सिस्टम भी अपनाया जा रहा है। मतलब जब 20 प्रतिशत ऑक्सिजन शेष रह जाता है तो उसे तुरंत भर दिया जाता है।

डीन का कहना है कि मौत हुई है इस बात से तो कोई इनकार नहीं कर रहा, लेकिन मौत की वजह ऑक्सीजन की कमी है, ऐसा कहना गलत है। क्योंकि कई बार मरीज अस्पताल में देरी से आते हैं, जब तक भर्ती होते हैं तब तक पूरी स्थिति बिगड़ जाती है। साथ ही भर्ती होने वाले मरीजो में उनकी पूर्व मेडिकल हिस्ट्री बेहद मायने रखती है।

KEM अस्पताल आने वाले मरीजो के परिजनों में भी दहशत है. मरीजों के परिजन के मुताबिक, लगातार KEM अस्पताल के बारे में खबरें वायरल हो रही हैं, इसलिए वो काफ़ी डरे हुए हैं। अविनाश कुमार के ससुर 6 मई को भर्ती हुए लेकिन अस्पताल में क्या हो रहा है, अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी नही मिल रही है। उनका कहना है की पहले दिन ऑक्सीजन दिया गया, लेकिन बाद में कैसे ट्रीटमेंट हो रहा है इसकी कोई जानकारी नही है। बार बार फोन करने पर भी कोई सूचना नहीं दी जा रही है। वो रोज अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा है ऐसे में वो बेहद डरे हुए हैं। अस्पताल भले ही ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौत से इनकार करे, लेकिन मौत से इनकार नहीं कर सकता। लगातार बढ़ते आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं और चिंता का कारण बना हुआ है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24घंटे में #COVID19 के सर्वाधिक 15,968 नए मामले सामने आए और 465 मौतें हुईं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,56,183 है, जिनमें 1,83,022 सक्रिय मामले, 2,58,685 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 14,476मौतें शामिल हैं। जिसमे सिर्फ मुंबई में आज कोरोना के 1144 नए मामले सामने आए और 38 लोगों की मौत हो गई। शहर में कुल मामलों की संख्या 69,625 हो गई है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज वीडियो: