कोरोना वायरस: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों की लगाई क्लास, बोले बकवास बंद करो पहले ही किया था अलर्ट

सीएम योगी को नोएडा जाना पड़ा क्युकी नोएडा में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। नोएडा में अब तक 37 केस सामने आ चुके हैं। संक्रमितों की बढ़ती संख्या से सरकार और जिला प्रशासन चिंतित है। लगातार बढ़ते मामलों के बीच योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोएडा पहुंचे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर (ट्विटर)

Coronavirus Updates: कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया लगातार बढ़ता जा रहा हैं। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोएडा गए थे। उन्होंने हवाई जायजा लेने के साथ तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान सीएम योगी अधिकारियों से बेहद नाराज दिखे और सबकी क्लास भी लगाई। अपने सख्त तेवर के लिए जाने जाने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि बकवास बंद करें। हम लोगों ने दो महीने पहले ही अलर्ट किया था।

सीएम योगी को नोएडा जाना पड़ा क्युकी नोएडा में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। नोएडा में अब तक 37 केस सामने आ चुके हैं। संक्रमितों की बढ़ती संख्या से सरकार और जिला प्रशासन चिंतित है। लगातार बढ़ते मामलों के बीच योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोएडा पहुंचे। उसके बाद से ही उन्होंने तैयारियों की समीक्षा की। तैयारियों को लेकर सीएम योगी ने नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप लोगों ने बकवास करने की वजह से माहौल खराब किया। अपनी जिम्मेदारियों का पालन न करना और दूसरों पर डाल देना…हम लोगों ने 2 महीने पहले अलर्ट जारी किया था।

Coronavirus Updates: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बढ़ाया मदद का हाथ, रिलीफ फंड में डोनेट किए मोती रकम

वहीं, बैठक में मिली फटकार के बीच ही नोएडा के डीएम बीएन सिंह ने 3 महीने की छुट्टी मांग ली। उन्होंने कहा कि मैं नोएडा में काम नहीं करना चाहता। डीएम बीएन सिंह ने नोएडा में मुख्यमंत्री के साथ बैठक में ये दो टूक जवाब दिया। बीएन सिंह ने कहा कि मैं पिछले 3 साल से नोएडा में तैनात हूं। 18-18 घंटे काम कर रहा हूं। डीएम ने अपनी चिट्टी में लिखा कि नोएडा के जिलाधिकारी के पद पर मैं नहीं रहना चाहता। मुझे तीन महीने की छुट्टी दी जाए, क्योंकि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की प्रशासनिक शिथिलता ना हो, इसलिए नोएडा के जिलाधिकारी के पद किसी अन्य अधिकारी की तैनाती करने का कष्ट करें।

भारत में अब तक 1328 मामलें सामने आ चुके हैं। वहीं इनमे से 140 लोग ठीक हो चुके हैं। दुःख की बात यह हैं कि इस महामारी की वजह से देश में अब तक 38 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।

Coronavirus Latest Updates: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस से निपटने का दिया सुझाव

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: