Coronavirus: चीन के बड़े अधिकारी ने किया खुलासा, कहा- नष्ट किए थे Coronavirus के शुरुआती सैंपल

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इस वायरस को लेकर शुरुआत से ही चीन पर निशाना साधा जा रहा है। जिसके चलते चीन को आलोचना और सवालों का सामना करना पड़ रहा है।

Coronavirus

Coronavirus: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इस वायरस को लेकर शुरुआत से ही चीन पर निशाना साधा जा रहा है। जिसके चलते चीन को आलोचना और सवालों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब चीन के एक बड़े स्वास्थ्य अधिकारी ने अपने बयान से खलबली मचाकर रख दी है। इस अधिकारी ने खुलासा किया है कि देश में कोरोना वायरस के शुरुआती सैंपल्स को नष्ट कर दिया गया था।

चीन के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि खतरनाक वायरस को फैलने से बायोसेफ्टी को ध्यान में रखते हुए एक्सपर्ट्स की राय और रीसर्च के बाद यह फैसला किया गया था कि इस वायरस के शुरुआती सैंपल्स को नष्ट कर दिया जाए।

Coronavirus

कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका शुरू से ही चीन पर निशाना साध रहा है। अमेरिका चीन से सवाल पूछ रहा है कि कोरोना वायरस कैसे फैला और इसे पहले क्यों नहीं रोका गय। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो पहले भी आरोप लगा चुके हैं कि देश की कम्यूनिस्ट पार्टी पर वैश्विक महामारी के हालात में अंतरराष्ट्रीय पारदर्शिता को ताक पर रखा।

माइक पॉम्पियो ने आरोप लगाया है कि चीन ने वायरस के सैंपल नष्ट कर दिए जिस कारण वह कहां से पैदा हुआ यह पता लगाना मुश्किल हो गया है। वहीं अमेरिका के इस तरह के बयान को लिओ ने गुमराह करने वाला है। उन्होंने दावा किया है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर सैंपल्स को नष्ट किया गया था।

बता दें कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। भारत में भी इसका प्रकोप लगातार देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24घंटों में भारत में #COVID19 के 4,987 मामले सामने आए, ये मामलों में अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब 90,927 है। इसमें 53,946 सक्रिय मामले, 34,109 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले, 2,872 मौतें शामिल है।

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.