Coronavirus In India: पिछले कुछ दिनों से देश में कोराना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। लोगों में कोरोना को लेकर भय बढ़ता ही जा रहा है। इसको लेकर दिल्ली सरकार और हरियाणा सरकार ने कठोर कदम उठाया। वहीं उत्तर-प्रदेश में भी योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सभी स्कूल और कॉलेज को 22 मार्च तक बंद करने का आदेश दे दिया। इसी के साथ ही कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है। यूपी में जिन स्कूलों और कॉलेज में परीक्षाएं चल रही हैं वह खुले रहेंगे।
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे महामारी घोषित कर दिया साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा कर दी है। केवल वे स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे जहां अभी परीक्षाएं जारी हैं। सरकार द्वारा सरकारी, निजी कार्यालयों, शॉपिंग मॉल सहित सभी सार्वजनिक स्थानों को संक्रमण मुक्त बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और शीर्ष सरकारी अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला किया गया।
Coronavirus Prevention Tips: कोरोना वायरस से बचने लिए क्या करें, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 75 बताया है। जिनमें 17 विदेशी नागरिक शामिल हैं। इनमें इटली के 16 पर्यटक जबकि कनाडा का एक व्यक्ति शामिल है।
बता दें देश में मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए अब मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले को लेकर स्वास्थ्य और विमानन मंत्रालय ने एक के बाद एक कई नोटिफिकेशन जारी किए हैं।
Coronavirus: कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, हम इस वायरस से जंग जीत रहे: भारतीय शोधकर्ता गगनदीप
सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत अगले एक महीने तक पूरी दुनिया से खुद को अलग-थलग कर लेगा। मकसद मैन टू मैन कॉन्टैक्ट से फैल रहे वायरस पर कंट्रोल करना है। सरकार के फैसले के कुछ देर बाद ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation ) ने कोरोना वायरस (Covid-) को महामारी घोषित कर दिया।