Coronavirus: कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरा देश इससे परेशान है। आएदिन कोरोना संक्रमित मामले बढ़ते जा रहे है। वही अब उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 60 और नए मरीज पाए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 43 मरीज आगरा के हैं। यहां के 12 मरीजों में कोरोना की पुष्टि रविवार सुबह ही हो गई थी, जबकि 31 मरीजों की केजीएमयू में हुई जांच में देर रात संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही अभी तक प्रदेश में कोरोना के कुल 514 मरीज पाए जा चुके हैं। इनमें 272 तबलीगी जमात वाले हैं। आगरा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 137 हो गई है जो यूपी के किसी भी जिले में सर्वाधिक है। हलाकि इतने मामले लॉक डाउन होने के बावजूद सामने आरहे है।
बता दे, इस बीच, 575 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया व नोएडा में एक और मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर भेजा गया। इस तरह अभी तक प्रदेश में 46 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वही सर्वाधिक 104 मरीज आगरा में हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण अब तक 41 जिलों में फैल चुका है। रविवार को जो 29 नए मरीज पाए गए। उसमें तबलीगी जमात के आगरा में 43, मेरठ में तीन, सहारनपुर में सात, फिरोजाबाद में चार बागपत में दो और मुजफ्फरनगर में एक मरीज शामिल है। वही, यूपी में अभी तक कोई 11855 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं और इसमें से 11250 की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। वही 122 जांच किये हुए मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
कार्तिक आर्यन ने गुजरात की पहली Corona Positive महिला से की बात, इस तरह लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह
अभी तक जो 483 मरीज मिले हैं उसमें से 272 तबलीगी जमात वाले है। इसमें आगरा में 137 में से 51, लखनऊ में 32 में से 17, गाजियाबाद में 27 में से 15, लखीमपुर खीरी में चार में से तीन ,कानपुर में नौ में से आठ ,वाराणसी में नौ में से चार, शामली में सभी 17 ,जौनपुर में चार में से तीन, बागपत में सात में से छह, मेरठ में 51 में से 30, बुलंदशहर में 11 मे से छह, हापुड़ में सभी छह, गाजीपुर में सभी पांच, आजमगढ़ में सभी चार, हरदोई में सभी दो ,फिरोजाबाद में सभी 15, प्रतापगढ़ में सभी छह, सहारनपुर में 28 में से 27, शाहजहांपुर में एक, बांदा में सभी दो ,महाराजगंज में सभी छह, हाथरस में सभी चार, मिर्जापुर में सभी दो, रायबरेली में सभी दो, औरैया में सभी तीन ,बाराबंकी में एक, बिजनौर में एक ,सीतापुर में सभी 10, प्रयागराज में एक, मथुरा में तीन में से दो ,बदायूं में तीन में से दो ,रामपुर में छह में से एक, मुजफ्फरनगर में पांच में से चार, अमरोहा में सभी सात लोग तबलीगी जमात के हैं। इसके अलावा जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें नोएडा में 64, पीलीभीत में दो, मुरादाबाद में दो ,बरेली में छह, बस्ती में नौ, कौशांबी में दो, बदायूं में दो, और भदोही का एक मरीज शामिल है।
बता दे, भारत में अब तक कोरोना की वजह से 308 लोग अपनी जान गवा चुके है। वही वायरस से संक्रमित कुल 9152 मामले सामने आ चुके है।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: